शहीद हमारे देश का खजाना हैं: हरजिंदर

पुलिस यादगार दिवस के मौके शहीद सरवन दास सरकारी मिडल स्कूल कितना में समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 12:36 AM (IST)
शहीद हमारे देश का खजाना हैं: हरजिंदर
शहीद हमारे देश का खजाना हैं: हरजिंदर

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : पुलिस यादगार दिवस के मौके शहीद सरवन दास सरकारी मिडल स्कूल कितना में समागम करवाया गया। स्कूल इंचार्ज हरदीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस समागम में मुख्यातिथि के तौर पर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर जालंधर से डीआइजी हरजिदर सिंह ने शिरकत की। स्कूल में आयोजित समागम में पहुंचने से पहले डीआइजी ने गांव में शहीद के स्मारक पर फूल-मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके स्कूल के छात्रों ने धार्मिक, सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार कार्यक्रम पेश कर सभी की वाहवाही लूटी। उल्लेखनीय है कि गांव कितना का जवान सरवन दास उन 10 शहीदों में अकेला पंजाबी शामिल था जो 21 अक्तूबर 1959 में लदाख के क्षेत्र हॉट स्प्रिंग में चीन की फौज से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे और इस घटना के पश्चात प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस यादगार दिवस मनाया जाता है। डीआइजी हरजिदर सिंह ने का शहीद देश का खजाना हैं। इस मौके शहीद के भतीजे अमरजीत सिंह व परिवार की ओर से प्राइमरी व मिडल स्कूल सहित आसपास के गांवों के सरकारी प्राइमरी स्कूल के सभी विद्यार्थियों को जूते व गर्म वस्त्र बांटे गए। समागम के दौरान स्कूल की ब्लॉक में द्वितीय स्थान पर आने वाली छात्रा सुमन कुमारी का सम्मान किया गया। इस मौके पर सहायक कमांडेंट अधिकारी अंकुश कुमार, अमरजीत सिंह, सरबजीत कौर, अमनजोत कौर, प्रभजोत कौर, परमिदर सिंह कितना, पूर्व सरपंच रनवीर सिंह राणा, ब्लॉक समिति सदस्य भूपिदर सिंह राणा, सुलिदर सिंह कंडी, सुच्चा सिंह, एसपी किसन सिंह, एसपी जसपाल सिंह, डीएसपी अनंत कुमार, जसविदर सिंह, कुलदीप सिंह कालरा, ज्ञान सिंह पूर्व डीएसपी, नंबरदार बुद्ध सिंह राणा, राज कुमार झल्ल, सुरिदर सिंह खालसा, प्रिं. सोहन सिंह सूनी, प्रेम सिंह मोरांवाली, इकबाल सिंह बांसल, मक्खन लाल, रेशम सिंह राणा, रनवीर सिंह रायपुर, सोहन सिंह, पंच काजल, पंच सतपाल, नवी स्टूडियो कितना, स्कूल प्रभारी हरदीप कुमार, कुलवरन सिंह, विजय कुमार, सुंदर, मनदीप कौर, स्वीटी, अवतार कौर, अवतार कौर,भाग सिंह बीएम अंग्रेजी आदि सहित गांव की प्रमुख शख्सियतें व विद्यार्थी उपस्थित थे। इस मौके चाय व लंगर अटूट वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी