पेंशन बहाली के लिए पनसप सेवानिवृत कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

पनसप सेवानिवृत एसोसिएशन की एक विशेष बैठक रविवार को जिला प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:19 PM (IST)
पेंशन बहाली के लिए पनसप सेवानिवृत कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन
पेंशन बहाली के लिए पनसप सेवानिवृत कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, होशियारपुर :

पनसप सेवानिवृत एसोसिएशन की एक विशेष बैठक रविवार को जिला प्रधान बलकार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय बंसी नगर में हुई। बैठक में एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

इस मौके पर सदस्यों को संबोधित करते हुए महासचिव जगदीश सिह मिन्हास ने कहा कि पंजाब सरकार और पनसप प्रबंधन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ईपीएफ को लेकर सरकार को आदेश जारी किए गए थे, जिसमें कहा गया था कि पेंशनरों की पेंशन हर हाल में बहाल की जाए, मगर पंजाब सरकार उक्त आदेश को मानने से इंकार कर रही है।

10 सितंबर 2019 के बाद के सारे काम ईपीएफओ की तरफ से बंद कर दिए गए हैं, जिन पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रही है उनके बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। जिसके चलते पेंशनरों के लाखों रुपये ईपीएफओ के पास ब्लाक पड़े हैं। इसी के चलते सेवानिवृत कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। इस अवसर पर उप प्रधान तरलोचन सिंह के साथ ज्ञान चंद, सुरिदर कुमार, सुरजीत कुमार, सुरिदर सिंह बाजवा, हंस राज संतोष कुमार, यशपाल केवल राम, हिंमत सिंह, राम आसरा, महिदर लाल, निरंजन सिंह, बलवंत सिंह, देवराज, शिगारा सिंह, महिदर सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी