दशमेश पब्लिक स्कूल में शहीदों के नाम पौधारोपण

आप्रेशन विजय (कारगिल) के दौरान जिले से शहीद हुए जाबांजों को याद करते हुए अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:30 AM (IST)
दशमेश पब्लिक स्कूल में शहीदों के नाम पौधारोपण
दशमेश पब्लिक स्कूल में शहीदों के नाम पौधारोपण

संवाद सहयोगी, दसूहा : आप्रेशन विजय (कारगिल) के दौरान जिले से शहीद हुए जाबांजों को याद करते हुए अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया गया। एक पेड़ शहीद के नाम अभियान के अंतर्गत दशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल उस्मान शहीद में शहीद नायक रणजीत सिंह के नाम का पौधा डायरेक्टर इकबाल सिंह चीमा ने लगाया। उनके साथ चेयरमैन रविदर पाल सिंह चीमा, प्रिसिपल जगजीत कौर मौजूद थीं। इसके साथ ही शहीद की नेम प्लेट भी लगाई गई। स्कूल डायरेक्टर ने पौधे की देखरेख के लिए एक अध्यापक को जिम्मेदारी भी सौंपी। चेयरमैन रविदर पाल सिंह चीमा ने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह बेहतरीन प्रयास है। इस मौके दिवजोत कौर, गुरप्रीत कौर, हरगुनप्रीत कौर, समाइरा, शमिता चोपड़ा, विजय लक्ष्मी, अमरजीत सिंह, जसपाल सिंह, विकास कुमार, बलजीत कौर, सोनिया उप्पल, गुरप्रीत कौर, अमरप्रीत कौर, प्रेमलता, सुरजीत कौर, जतिदर कौर मौजूद थे।

इसी तरह सरदार जगत सिंह एनक्लेव कालोनी में कारगिल शहीद के नाम पर पौधा लगाया गया। एक पेड़ शहीद के नाम अभियान के अंतर्गत सिपाही सुखविदर सिंह के नाम पर पौधे रविदर घुम्मण ने लगाए। इस अवसर पर राम सिंह, तेजवीर सिंह, काबल सिंह, जसवीर सिंह, जरनैल सिंह, गुरदीप सिंह, भरत सिंह, लक्की, रवि मुल्तानी, चेयरमैन गुरनाम बाजवा उपस्थित थे।

उधर, होशियारपुर योग एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद की अगुआई में हुई। महामंत्री पुनीत खुल्लर के अतिरिक्त एडवोकेट अनिल सूद, संजीव कुमार, सुमित, मेघा सूद, अश्विनी गैंद, देस राज मौजूद रहे। बैठक में वित्त वर्ष के हिसाब-किताब को मंजूरी देने के अलावा वातावरण को शुद्ध व स्वस्थ बनाने के लिए 15 अगस्त तक वन महोत्सव पखवाड़ा मनाने का फैसला किया गया। इसके अंतर्गत 15 स्थानों पर 500 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। प्रोजेक्ट का इंचार्ज सुमित कुमार को नियुक्त किया। रामदेव यादव, अक्षय कार्यक्रम कमेटी के सदस्य बने। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि योग सेवा आश्रम नारायण नगर स्थित सिटी वेलेनस सेंटर के लिए अलग कमेटी का गठन अश्विनी गैंद की चेयरमैनशिप में किया गया।

chat bot
आपका साथी