लायंस क्लब प्रिस की पौधारोपण मुहिम शुरू

लायंस क्लब प्रिस ने अध्यक्ष लायन डा. रत्न चंद की अध्यक्षता में पौधे लगाने की मुहिम की शुरुआत पुरहीरां में की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:45 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:45 AM (IST)
लायंस क्लब प्रिस की पौधारोपण मुहिम शुरू
लायंस क्लब प्रिस की पौधारोपण मुहिम शुरू

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : लायंस क्लब प्रिस ने अध्यक्ष लायन डा. रत्न चंद की अध्यक्षता में पौधे लगाने की मुहिम की शुरुआत पुरहीरां में की। क्लब सेक्रेटरी लायन रणजीत सिंह राणा ने कहा, इस साल भी ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। डिस्ट्रिक्ट 321 डी के पर्यावरण चेयरमैन लायन मनोहर सिंह भोगल ने विशेष रूप से पहुंच कर लायंस क्लब प्रिस की प्रशंसा की। लायन एचएस गिल ने कहा, क्लब हमेशा ही समाजसेवा में आगे रहा है। अंत में क्लब की तरफ से मेहमानों को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर लायन मोहिदर सिंह मिन्हास, लायन परमिदर सिंह निज्जर, अध्यक्ष लायन डा. रतन चंद, सेक्रेटरी लायन रणजीत सिंह राणा, कैशियर सुरजीत पाल, पीआरओ लायन रणधीर सिंह, लायन राजदीप सिंह, लायन तजिदर सिंह, लायन रणधीर सिंह, लायन प्रदीप कुमार, लायन आत्मा सिंह, लायन राजिदर प्रसाद उपस्थित थे।

जीवन के लिए पर्यावरण की अहम भूमिका : दर्शन लाल

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : पर्यावरण को संरक्षित रखने में पेड़ों का अहम योगदान होता है। इसी प्रकार आहार श्रृंखला को आगे बढ़ाने में पक्षियों की अहम भूमिका होती है। पेड़-पौधे जहां जीवनदायिनी आक्सीजन देते हैं, वहीं खाद्य, जल व आहार को आगे बढ़ाने में पक्षियों का बड़ा योगदान होता है। सूर्य एनक्लेव एवं ग्रीन वैली में पौधारोपण के दौरान यह बात रिटायर्ड कमांडेंट दर्शन लाल ने कही। मानसून सत्र के दौरान पौधारोपण प्रोजेक्ट के चेयरमैन बलजीत सिंह के नेतृत्व में 70 पौधे रोपे गए। दर्शन लाल ने कहा, पेड़ों की कमी से आक्सीजन की किल्लत होने से जीना दूभर हो जाएगा। यदि पेड़ नहीं होंगे तो शाकाहारी जीव कम हो जाएंगे, जिसके चलते मांसाहारी जीवों पर कुप्रभाव पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी