जमानत पर आए व्यक्ति को पीटा, 11 के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। विनोद कुमार वासी गोपाल नगर सैला खुर्द ने बताया कि मंगलवार दोपहर बहू और परिवार के साथ सैला खुर्द बाजार में सामान लेने जा रहा था जैसे ही घर से बाहर गली में पहुंचे तो पवन कुमार और उसके साथ कुछ महिलाएं व लोगों ने बहू मधु के साथ मारपीट शुरू कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:58 AM (IST)
जमानत पर आए व्यक्ति को पीटा, 11 के खिलाफ मामला दर्ज
जमानत पर आए व्यक्ति को पीटा, 11 के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। विनोद कुमार वासी गोपाल नगर सैला खुर्द ने बताया कि मंगलवार दोपहर बहू और परिवार के साथ सैला खुर्द बाजार में सामान लेने जा रहा था, जैसे ही घर से बाहर गली में पहुंचे तो पवन कुमार और उसके साथ कुछ महिलाएं व लोगों ने बहू मधु के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे बचाने के लिए आगे आया तो सभी हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। देखते ही देखते हमलावर पूरे परिवार के साथ मारपीट करने लगे। किसी तरह जान बचाकर घर में छिप गए। मगर, हमलावर घर मे भी दाखिल हो गए और मारपीट करते रहे। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो सभी हमलावर हथियारों सहित फरार हो गए। गांव वासियों ने उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल माहिलपुर भर्ती कराया। पुलिस ने विनोद कुमार के बयान पर हमलावर पवन कुमार, कुक्को, जसविदर, दीपु, बंटी, अमन, उषा रानी, कृष्णा, राजकुमार, किदू, परवीन, हैप्पी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ महिदर पाल ने बताया कि कुछ समय पहले पवन कुमार के किसी रिश्तेदार की हत्या हो गई थी जिसके चलते विनोद कुमार पर 306 का मामला दर्ज हुआ था। विनोद कुमार जेल में बंद था और माहामारी के चलते कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर घर आया था। पवन कुमार और उसके अन्य साथी उक्त महिला के कत्ल का दोषी विनोद कुमार को समझते थे। इसके चलते उन्होंने विनोद कुमार और उसके परिवार पर हमला किया है।

chat bot
आपका साथी