गर्मी में बिजली गुल, जनता को परेशानी फुल

आजादी के 73 वर्ष बाद भी बिजली विभाग इतनी तरक्की नहीं कर पाया है कि निर्विघ्न सप्लाई प्रदान कर सके। लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने की ढींगे हांकने वाले पावरकाम के अधिकारियों के सारे दावों की उस समय हवा निकल जाती है जब लोगों को लंबे पावर कट का सामना करना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:14 AM (IST)
गर्मी में बिजली गुल, जनता को परेशानी फुल
गर्मी में बिजली गुल, जनता को परेशानी फुल

वरिदर बेदी, होशियारपुर

आजादी के 73 वर्ष बाद भी बिजली विभाग इतनी तरक्की नहीं कर पाया है कि निर्विघ्न सप्लाई प्रदान कर सके। लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने की ढींगे हांकने वाले पावरकाम के अधिकारियों के सारे दावों की उस समय हवा निकल जाती है जब लोगों को लंबे पावर कट का सामना करना पड़ता है। अकसर देखने में आता है कि जरा सी हवा चलने पर ही बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। सर्दी में तो खास फर्क नहीं पड़ता मगर गर्मी के मौसम में एक तो गर्मी और ऊपर से पावर कट में लोग त्राहि त्राहि करने पर मजबूर हो जाते हैं। हेल्पलाइन नंबर 96461-16818 पर लगातार फोन करने पर या तो लाइन बिजी होती है, नहीं तो फिर गलती से काल मिलने पर ड्यूटी दे रहे मुलाजिम फोन उठाना जरूरी ही नहीं समझते। गर्मी में बादल छाने व बारिश होने पर हर कोई खुश होता है, लेकिन शहर व खासकर बाहरी इलाकों में रहने वाले बाशिदों को यही डर सताने लगता है कि अब लंबे पावर कट का सामना करना पड़ेगा। वीरवार को तपती गर्मी से जहां शाम को बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली तो वहीं दूसरी ओर, लंबे पावर कट से परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम पांच बजे से गुल हुई बिजली करीब रात साढ़े नौ बजे के बाद बहाल हुई। ऊपर से शिकायत दर्ज करवाने के लिए हेल्पलाइन पर बात नहीं हो पा रही थी। उधर, जूनियर इंजीनियर विनय भी फोन नहीं उठा रहे थे। समस्या का जल्द हल निकाले पावरकाम

भरवाई रोड पर पड़ते इलाकों में आलम यह है कि जरा सी हवा चलते ही बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। ऐसे में लोगों को लंबे कट का सामना करना पड़ता है। देखने वाली बात यह भी है कि शहर में वाटर सप्लाई करने वाले सभी ट्यूबवेल भी बिजली के सहारे ही चलते हैं। पावरकट लगने से पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो जाती है। इसके कारण शहरवासियों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भरवाई रोड पर रहने वालों अमनदीप, राजू, हंसराज, बल्लू, गगनदीप, राज कुमार, शशिकांता, जसविदर, हरदीप, वीना, लवली का कहना है कि पावरकाम को इलाके में बिजली की निर्विघ्न सप्लाई के लिए कोई हल निकालना चाहिए। इलाका बड़ा होने के कारण सप्लाई प्रभावित होती है : एसडीओ

इस बारे में एसडीओ गगनदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भरवाई रोड व हरियाना रोड पर स्थित इलाकों में बंजरबाग में स्थापित फीडर से सप्लाई होती है। सप्लाई एरिया ज्यादा होने के कारण जब आंधी से वृक्ष की कोई टहनी या कोई परिदा तारों से टकरा जाता है तो फीडर रिले ट्रिप कर जाती हैं, जिससे सप्लाई प्रभावित होती है। इसे पेट्रोलिग करने के बाद चलाया जाता है।

chat bot
आपका साथी