कच्चा टोबा आइटीआइ के नजदीक गंदगी के ढेर से लोग परेशान

शहर के वार्ड नं 34 के कच्चा टोबा के नजदीक आइटीआइ की दीवार के पास गंदगी जमा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:46 PM (IST)
कच्चा टोबा आइटीआइ के नजदीक गंदगी के ढेर से लोग परेशान
कच्चा टोबा आइटीआइ के नजदीक गंदगी के ढेर से लोग परेशान

जागरण टीम, होशियारपुर :

शहर के वार्ड नं 34 के कच्चा टोबा के नजदीक आइटीआइ की दीवार के पास व आस-पास गंदगी की भरमार है जिसके चलते आईटीआई में आने वाले शिक्षार्थियों व लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त बात महाबली महावीर सेवा समिति के प्रधान कुलविदर सिंह लक्की ने करते हुए कहा कि इसके अलावा जगह-जगह लगे हुए कचरे के ढेर शहर की सुंदरता को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में सड़क के किनारे के वार्डों में गंदगी से बीमारियां पनपने की आशंका बढ़ती जा रही है। शहर में लगे गंदगी के ढेरों के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। लक्की सिंह ने कहा कि जिन दुकानों व घरों के पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं उनको हर समय बदबू के कारण नर्क भरी जिदगी जीने को मजबूर होना पड़ा रहा है। सुबह के समय जब लोग सैर करने के लिए निकलते हैं तो उनको शुद्ध हवा की जगह बदबू का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा कई बार इस समस्या के संबंधी वार्ड के पार्षद को भी अवगत करवाया गया है, लेकिन उनकी तरफ से भी इसकी और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुलविदर सिंह लक्की ने कहा कि लोगों को रोजाना आने वाली इन परेशानियों के बावजूद नगर निगम द्वारा इस कूड़े के ढेर को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में डेंगू की भरमार है और ऐसे में प्रशासन की तरफ से जहां लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने के प्रति जागरूक किया जाता है, लेकिन वार्ड के पार्षद इसके लिए अपनी कितनी जिम्मेवारी समझते है इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी