वैक्सीनेशन कैंपों का लाभ उठाएं लोग: डा. अनुपिदर मठौन

सब्जी मंडी चौक सेक्टर एक तलवाड़ा में कोरोना जांच कैंप एसएमओ डा. अनुपिदर मठौन की देखरेख में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:13 PM (IST)
वैक्सीनेशन कैंपों का लाभ उठाएं लोग: डा. अनुपिदर मठौन
वैक्सीनेशन कैंपों का लाभ उठाएं लोग: डा. अनुपिदर मठौन

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा

सब्जी मंडी चौक सेक्टर एक तलवाड़ा में कोरोना जांच कैंप एसएमओ डा. अनुपिदर मठौन की देखरेख में लगाया गया। जिसमें कुल 45 लोगो के सैंपल लिए गए। इनमें से आरटीपीसीआर के तहत 45 टेस्ट किए। इसी तरह सीएचसी गांव भोल कलोता के अंतर्गत पड़ते गांव बटवाडा के पंचायत घर में कोविड-19 जांच कैंप लगाया गया। इस कैंप में कुल 45 टेस्ट किए गए। इनमें आरएटी के 45 टेस्ट किए गए। इनमें से एक भी पाजिटिव मरीज नही आया। इस दौरान एसएमओ सीएचसी भोल कलोता डा. अनुपिदर मठौन व एसएमओ हाजीपुर डा. शैली बाजवा ने लोगों को अपील की है कि महामारी के बचाव संबंधी विभिन्न स्थानों पर सेहत विभाग की तरफ से लगातार लगाए जा रहे जांच व टीकाकरण कैंप का लाभ उठाएं। इस मौके पर थाना प्रभारी तलवाड़ा अजमेर सिंह चाहल, एएसआइ सतनाम सिंह, एएसआइ ओम प्रकाश, एएसआइ प्रह्लाद सिंह, एएसआइ नरेंद्र कुमार, राम सिंह,एसएन प्रवीन कुमारी, सीएचओ रजनी, राज कुमार आदि भी उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी