एक वर्ष से पानी के लिए तरस रहे हैं भंडियार के लोग

बीत इलाके के गांव भंडियार में पीने के पानी का संकट गहराता जा रहा है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 10:29 AM (IST)
एक वर्ष से पानी के लिए तरस रहे हैं भंडियार के लोग
एक वर्ष से पानी के लिए तरस रहे हैं भंडियार के लोग

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : बीत इलाके के गांव भंडियार में पीने के पानी का संकट गहराता जा रहा है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव भंडियार वासी करीब एक साल से अधिकारियों को समस्या बता चुके है, लेकिन पीने के पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई। ऊंचे स्थान पर बसे घरों में पीने के पानी की सप्लाई ठीक है, लेकिन निचले इलाकों में घरों में पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। लोगों को पानी की पूर्ति करने के लिए टैंकरों से सप्लाई की जा रही है। विभाग के अधिकारी पाइप में ब्लाकेज बता कर अपने फर्ज की इतिश्रि कर देते हैं और पानी की सप्लाई में सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। गांव भंडियार के अरूण धीमान ने बताया कि एक वर्ष पहले पानी की सप्लाई ठीक थी और विभाग के अधिकारियों के कहने पर पैसे एकत्रित कर पीने के पानी की पाइपलाइनें खुदवाई। पंच अंजू रानी व मीना रानी ने कहा कि पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और अधिकारी हर बार बहानेबाजी कर रहे हैं। आधे गांव में पानी आ रहा तो आधे में नहीं मिल रहा।

अधिकारियों की लापरवाही से पेश आ रही है समस्या: सरपंच रमा रानी

सरपंच रमा रानी ने कहा, विभाग के अधिकारियों को बहुत बार समस्या बता चुके हैं, कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता। वीरवार को भी एसडीओ के पास जाकर आए हैं और उन्होंने सिर्फ एक दिन मांगा है। दूसरी ओर, सैनिटेशन विभाग के एसडीओ कुलदीप सिंह ने कहा कि दो दिन पहले यहां आए हैं। दस दिन में पूरे इलाके की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। भंडियार की समस्या के लिए एक दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि बिजली के लग रहे लंबे कट के चलते भी पानी की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

chat bot
आपका साथी