गांव धामियां में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे लोग

गांव धामियां के लोग बूंद बूंद पीने के पानी को तरस रहे हैं परंतु पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। गांव के लोगों ने कहा कि पानी छोड़ने वाले पंप आपरेटर से जब पानी के विषय में बात की तो उसका कहना था कि 10-12 घंटे पानी की टंकी को भरने में लग जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:27 AM (IST)
गांव धामियां में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे लोग
गांव धामियां में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे लोग

संवाद सहयोगी, हाजीपुर : गांव धामियां के लोग बूंद बूंद पीने के पानी को तरस रहे हैं, परंतु पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। गांव के लोगों ने कहा कि पानी छोड़ने वाले पंप आपरेटर से जब पानी के विषय में बात की तो उसका कहना था कि 10-12 घंटे पानी की टंकी को भरने में लग जाते हैं। पानी कम निकलने के कारण टंकी भरने में इतना समय लगता है और यह एक घंटे में ही खाली हो जाती है। इसका कारण पुरानी पाइप में लीकेज है। गांव वासियों का आरोप है कि पानी केवल थोड़े समय के लिए ही आता है। जब गांव के सरपंच से बात कि तो शमशेर सिंह ने कहा कि एसडीओ वाटर सप्लाई के समक्ष मामला उठाया गया है। उन्होंने बताया है कि बोर बैठ गया है, पानी कम निकलने की वजह से टंकी भरने में काफी समय लग जाता है। इसका उन्होंने एस्टीमेट बनाकर भेजा है, अभी तक अप्रूवल नहीं आई। सरपंच ने बताया कि वह एसडीओ बदल गए हैं और दूसरे एसडीओ को आए हुए काफी समय हो गया, पर पानी की समस्या का हल नहीं हो रहा। दूसरी ओर, नए एसडीओ ने भी वही जवाब दिया कि अप्रूवल आई नहीं है। अप्रूवल आने के बाद बोर फिर से करवाया जाएगा। गांव वासियों ने विभाग व प्रशासन को दो टूक कहा कि अगर पीने की पानी की समस्या हल नहीं हुई तो वह धरना प्रदर्शन व रोड जाम करके आवाज बुलंद करेंगे। इस अवसर पर मनजीत सिंह धामी, मास्टर रमनदीप सिंह धामी, प्रधान विहंग मोहन सिंह, गोपी धामी, काबल सिंह, डा. गोपाल सिंह धामी, बक्शी सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी