सात दिन के बाद जिले में बरसा 15.74 एमएम पानी

पिछले एक हफ्ते से पड़ रही उमस भरी गर्मी से आखिरकार मंगलवार को राहत मिल ही गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:30 AM (IST)
सात दिन के बाद जिले में बरसा 15.74 एमएम पानी
सात दिन के बाद जिले में बरसा 15.74 एमएम पानी

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : पिछले एक हफ्ते से पड़ रही उमस भरी गर्मी से आखिरकार मंगलवार को राहत मिल ही गई। सुबह हुई बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए। चाहे बारिश इतनी तेज नहीं पड़ी लेकिन सारा दिन हलकी बूंदाबांदी होती रही। इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई। हालांकि सात दिन से आसमान में बादल आंख मिचौली का खेल खेल रहे थे। इसके कारण वातावरण में उमस व घुटन सी महसूस हो रही थी। इस वजह से लोग त्राहि त्राहि कर रहे थे। इस दौरान मौसम विभाग लगातार बारिश की भविष्यवाणी कर रहा था लेकिन पिछला सप्ताह पूरी तरह से सूखा निकला। इस बारिश ने अब मौसम सुहावना बना दिया है। विभाग के अनुसार जिले में औसतन 15.75 एमएम बारिश हुई है। सबसे अधिक 27 एमएम बारिश दसूहा में दर्ज की गई। लंबे समय तक बनी रहेगी नमी, फसलों के लिए लाभ

बारिश से किसान काफी खुश दिख रहे हैं क्योंकि सारा दिन लगातार बूंदाबांदी होती रही। इस संबंधी कृषि विशेषज्ञ डा. विनय शर्मा ने बताया कि यह बारिश भूजल स्तर को बढ़ाने वाली है, कारण धीमी गति में ही पानी जमीन में रचता है। इसके एक तो जमीन में काफी लंबे समय तक नमी बनी रहेगी वहीं उमस से भी राहत रहेगी। ऐसी बरसात फसलों के लिए खाद का काम करती है। यह सीधी फसल की जड़ों में जाकर समाती है और पौधा अच्छी तरह से पनपता है। खास तौर पर मक्की व गन्ने की फसल के लिए बारिश बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होगी। कहां कितनी बारिश

होशियारपुर : 23 एमएम

दसूहा : 27 एमएम

गढ़शंकर : 05 एमएम

मुकेरियां : 00 एमएम सात दिन तक राहत और ऐसे रहेगा तापमान

तारीख - अधिकतम तापमान - न्यूनतम तापमान

27 जुलाई - 30 डिग्री सेल्सियस - 26 डिग्री सेल्सियस (बारिश)

28 जुलाई - 27 डिग्री सेल्सियस - 24 डिग्री सेल्सियस (बारिश)

29 जुलाई - 29 डिग्री सेल्सियस - 25 डिग्री सेल्सियस (बारिश)

30 जुलाई - 30 डिग्री सेल्सियस - 25 डिग्री सेल्सियस (बारिश)

31 जुलाई - 30 डिग्री सेल्सियस - 25 डिग्री सेल्सियस (बारिश)

01 अगस्त - 31 डिग्री सेल्सियस - 26 डिग्री सेल्सियस (बारिश)

02 अगस्त - 29 डिग्री सेल्सियस - 24 डिग्री सेल्सियस (बारिश)

chat bot
आपका साथी