बिजली बिल माफी योजना से लोगों को मिली राहत: अरोड़ा

पंजाब सरकार ने दो किलोवाट से कम लोड वाले बिजली कनेक्शनों के बकाया बिल माफ कर प्रदेश के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की है जिसका प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बहुत लाभ मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:19 PM (IST)
बिजली बिल माफी योजना से लोगों को मिली राहत: अरोड़ा
बिजली बिल माफी योजना से लोगों को मिली राहत: अरोड़ा

जागरण टीम, होशियारपुर : पंजाब सरकार ने दो किलोवाट से कम लोड वाले बिजली कनेक्शनों के बकाया बिल माफ कर प्रदेश के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की है, जिसका प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बहुत लाभ मिला है। उक्त बात विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने रविवार को गांव बसी किकरां व डाडा में संबंधित लाभार्थी उपभोक्ताओं के लिए लगाए गए कैंप के दौरान संबोधित करते कहे। इस दौरान उन्होंने संबंधित दोनों गांव के उपभोक्ताओं के बकाया बिल माफ करने संबंधी फार्म भरवाए। विधायक ने बताया कि बकाया बिजली बिल से मिली इस राहत से होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 12489 उपभोक्ताओं के 13 करोड़ 85 लाख 50 हजार 34 रुपये के बकाया बिल माफ होंगे। पंजाब सरकार ने प्रदेश के आम लोगों का हमेशा हाथ थामा है। सरकार की ओर से बिजली बिल माफी योजना नि:संदेह उपभोक्ताओं के लिए बड़ी सुविधा है। इस दौरान उन्होंने पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों को सरकार की इस सुविधा को सुचारु ढंग से लागू करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि योग्य लाभार्थियों को इस राहत का फायदा देने के लिए हर गांव व मोहल्लों में कैंप लगाकर फार्म भरवाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे इस संबंधी यकीनी बनाए कि योग्य लाभार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर सरपंच कमला देवी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, ब्लाक समिति सदस्य किरन मल्ही, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरपंच तेजिदर सिंह, ब्लाक समिति सदस्य मंजू, पंच अशोक कुमार, पंच सुखदेव सिंह, मंजीत सिंह, पलविदर कौर, नरिदर कौर, मंजीत, सरपंच जसपाल सिंह, सरपंच अशोक कुमार, गोपाल दास, सर्बजीत साबी, राहुल गोहिल, मलूक चंद, जगदीश चंद, संजीव मिटू, हंस राज, दर्शन लाल नंदन, देवराज भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी