कब्रिस्तान के सुंदरीकरण के लिए मंत्री अरोड़ा को सौंपा ज्ञापन

शवसेना बाल ठाकरे पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सीनियर नेता जावेद खान की अध्यक्षता में मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा से मुलाकात की। उनको चितपूर्णी रोड पर स्थित सुखियाबाद कब्रिस्तान की खस्ता हालत के बारे में जानकारी दी। साथ ही उसके सुंदरीकरण के लिए मांग पत्र भी सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:46 PM (IST)
कब्रिस्तान के सुंदरीकरण के लिए मंत्री अरोड़ा को सौंपा ज्ञापन
कब्रिस्तान के सुंदरीकरण के लिए मंत्री अरोड़ा को सौंपा ज्ञापन

जागरण टीम, होशियारपुर : शिवसेना बाल ठाकरे पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सीनियर नेता जावेद खान की अध्यक्षता में मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा से मुलाकात की। उनको चितपूर्णी रोड पर स्थित सुखियाबाद कब्रिस्तान की खस्ता हालत के बारे में जानकारी दी। साथ ही उसके सुंदरीकरण के लिए मांग पत्र भी सौंपा। यह शहर में मुस्लिम भाईचारे का एकमात्र कब्रिस्तान है। जावेद खान व हरीश भल्ला ने कहा कि कब्रिस्तान में न तो कोई चारदीवारी है व न कोई बड़ा गेट है। अंदर जंगली बूटे लगे हुए है। कब्रिस्तान की सालों से सफाई नहीं की गई और न ही मरम्मत करवाई गई है। जानवर कब्रिस्तान में घूमते हैं और कब्रों की बेअदबी करते हैं। वह मांग करते हैं कि कब्रिस्तान की चारदीवारी की जाए व एक बड़ा मेन गेट लगाया जाए। कब्रिस्तान में लगी जंगली पौधों की सफाई करवाई जाए। लाइटें लगवाई जाए और पानी का प्रबंध किया जाए। राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के पंजाब महासचिव लक्की ठाकुर ने कहा कि कब्रिस्तान और श्मशान ही ऐसी जगह है, जो इंसान के जीवन का अंतिम पड़ाव होता है। इसलिए इस मामले में बिना देरी किए तुरंत कारवाई करने की मांग की। कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने उनकी समस्या का संज्ञान लेते हुए कब्रिस्तान के सौंदरीकरण के प्रोजेक्ट को पास कर दिया। कहा कि जल्दी ही जरूरी फंड मुहैया करवाकर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर हरजिंदर सिंह, सोनू ठाकुर, मोहम्मद असलम, समाज सेवक व मुस्लिम महासभा प्रधान मंजूर मोहम्मद बुलांवाड़ी, रोशन मोहम्मद, जोगिद्र सिंह और सोनू ढिल्लो व अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी