सेंट सोल्जर में नशा मुक्त पंजाब, तंदुरुस्त पंजाब विषय पर सेमिनार

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ पालिटेक्निक ने पंजाब सरकार के बड्डी प्रोग्राम के तहत नशा मुक्त पंजाब तंदुरुस्त पंजाब विषय पर वेबिनार का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 05:00 AM (IST)
सेंट सोल्जर में नशा मुक्त पंजाब, तंदुरुस्त पंजाब विषय पर सेमिनार
सेंट सोल्जर में नशा मुक्त पंजाब, तंदुरुस्त पंजाब विषय पर सेमिनार

जागरण टीम, होशियारपुर : सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ पालिटेक्निक ने पंजाब सरकार के बड्डी प्रोग्राम के तहत नशा मुक्त पंजाब, तंदुरुस्त पंजाब विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। मैनेजिग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा, कालेज डायरेक्टर डा. कृपाल सिंह भुल्लर मुख्य वक्ता रहे। पालिटेक्निक डिप्लोमा के 150 छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने भाग लिया। डा. भुल्लर ने कहा कि हमें समाज से नशे को खत्म करने के लिए एकजुटता दिखानी होगी। नशा एक बीमारी है, जिससे लड़कर ही जीता जा सकता है। नशे की गिरफ्त में फंसा व्यक्ति बीमार होता है, उसकी मानसिक अवस्था भी ठीक नहीं होती। ऐसे में उसे सहानुभूति दिखा कर ही इस बीमारी से बचाया जा सकता है। नशे की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, लेकिन आज जरूरत है कि समाजसेवी संस्थाएं व जागरूक लोगों को आगे आने की। उन्होंने सभी को इसमें सहभागी बन कर नशे के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाने की अपील की। प्रो. मनहर अरोड़ा ने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। नशा करने वाले नशे की पूर्ति के लिए कई बार ऐसी वारदातें कर जाता है, जिससे उसे व उसके परिवार वालों को पूरा जीवन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए सभी को आगे आकर इस बड्डी मुहिम में भागीदार बनाने की जरूरत है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कालेज के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों को कहा कि अगर कोई नशे का आदी व्यक्ति आसपास हो तो उसे इसके बुरे प्रभाव से जागरूक करें और पंजाब को नशामुक्त बनाने के पूरे प्रयास करें।

chat bot
आपका साथी