चिल्ड्रन होम केयर से फरार दो बच्चों में से एक बरामद

चिल्ड्रन होम केयर राम कलोनी कैंप से सोमवार सुबह धार्मिक स्थान पर माथा टेकने के बहाने फरार हुए दो बच्चों में से एक को देर रात पुलिस ने बस स्टैंड से बरामद कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 06:24 AM (IST)
चिल्ड्रन होम केयर से फरार दो बच्चों में से एक बरामद
चिल्ड्रन होम केयर से फरार दो बच्चों में से एक बरामद

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : चिल्ड्रन होम केयर राम कलोनी कैंप से सोमवार सुबह धार्मिक स्थान पर माथा टेकने के बहाने फरार हुए दो बच्चों में से एक को देर रात पुलिस ने बस स्टैंड से बरामद कर लिया। दूसरे की तलाश में छापेमारी जारी है। मंगलवार को एएसआइ सेवादास ने बताया कि चिल्ड्रन होम केयर राम कालोनी कैंप में करीब 15 से 20 बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है। सोमवार सुबह करीब दस बजे होम केयर में ही बने धार्मिक स्थान पर माथा टेकने गए दो बच्चे 16 वर्षीय करन और 11 वर्षीय सचिन गायब हो गए। दिनभर बच्चों की तलाश की गई। इस दौरान बस स्टैंड से एक बच्चे को पकड़ लिया। सचिन ने बताया कि उसका गांव बिनपाल थाना भोगपुर (जालंधर) है। पिता सुरिदर सिंह राजमिस्त्री का काम करते हैं और काफी समय से वह दिल्ली में ही रहते हैं। माता ने दूसरी शादी कर ली और वह अकेला रह गया। इसके चलते उसे गांवों वालों ने 2019 में चिल्ड्रन होम केयर भेज दिया था। अब पांचवी कक्षा में सरकारी स्कूल शेरगढ़ में पढ़ता है और सोमवार सुबह जब वह धार्मिक स्थान पर माथा टेकने गया तो वहां से करन उसे लेकर फरार हो गया। एएसआइ सेवादास ने बताया कि चिल्ड्रन होम केयर में वह बच्चे जाते है जो समाज में किसी प्रकार से अकेले रह जाते हैं जिनके या तो माता पिता दुनिया में नहीं होते या फिर माता-पिता की आपस में बनती नहीं और वह अलग अलग हो जाते है। इससे बच्चे अकेले पड़ जाते हैं, ऐसे बच्चों को चिल्ड्रन होम केयर में भेज दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी