नींवपत्थर रखे तीन महीने बीते, नहीं शुरू हुआ काम

गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढांडा खुर्द व ढांडा कलां में नहीं शुरू हुआ पुल का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 04:33 PM (IST)
नींवपत्थर रखे तीन महीने बीते, नहीं शुरू हुआ काम
नींवपत्थर रखे तीन महीने बीते, नहीं शुरू हुआ काम

रामपाल भारद्वाज, गढ़शंकर

गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढांडा खुर्द व ढांडा कलां को आपस मे जोड़ने वाले पुल का नींवपत्थर आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के सांसद मनीष तिवाड़ी ने 11 जून को किया गया था। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने दावा किया था कि 267 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण कार्य छह महीने के भीतर कर लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा और उन्होंने इसके लिए तय समय में निर्माण कार्य सम्पन्न हो पीडब्ल्यूडी होशियारपुर के एक्सईएन कमल नैन व विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुल के स्थान पर एक ईंट तक नहीं लगी।

इधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने कहा कि राजनीतिक दल सियासी फायदे के लिए ऐसे उद्घाटन समारोह करते हुए लोगों को सपने दिखा अगले चुनाव में वोटों की फसल काटने के लिए ऐसी घोषणाएं कर देते हैं, लेकिन हकीकत इन दावों से कोसों दूर होती है। उन्होंने कहा कि सांसद ने रिकार्ड समय मे पुल के निर्माण का वादा तो कर दिया है, लेकिन तीन महीने बीत चुके हैं और पुल के निर्माण के लिए एक उद्घाटन बोर्ड के अलावा कुछ नहीं है। सिर्फ पत्थर लगाकर कर रहे विकास

हालात यह हैं कि लोग आज भी बरसात दिनों में खासे परेशान होते हैं। पुल का उद्घाटन होने से लोगों को आस बंधी थी कि वह पुल बनने से उनकी परेशानी का हल हो जाएगा पर आज तक एक भी ईंट नहीं लगी। कुल मिलाकर सरकार जो विकास की रट लगा रही वह केवल नींव पत्थरों तक ही सिमट कर रह गए हैं। केवल नाम चमकाने के लिए नींव पत्थर रखे जा रहे हैं इसके अवाला कुछ नहीं। जिसकी ताजा मिसाल इस पुल का नींव पत्थर है। डिजाइन पास हो गया है, काम शुरू हो जाएगा : एक्सईएन

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी होशियारपुर के एक्सईएन राजीव कुमार ने बताया कि डिजाइन पास हो गया है और जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी