दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में पति नामजद

गढ़शंकर पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर दहेज लाने के लिए परेशान करने के आरोप मे पति पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 12:59 AM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:26 AM (IST)
दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में पति नामजद
दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में पति नामजद

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर दहेज लाने के लिए परेशान करने के आरोप मे पति पर मामला दर्ज किया है। राजिदर कौर पुत्री परमजीत सिंह वासी लिदडॉ थाना मकसूदां जिला जालंधर ने इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस निहाल सिंह जालंधर को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी शादी 17 जनवरी 2017 को कुलबीर सिंह पुत्र बुकन सिंह वासी मोला वहिदपुर जिला होशियारपुर के साथ हुई थी। उसने बताया कि शादी के तीन महीने बाद उसके पति कुलबीर सिंह, बुकन सिंह ससुर, अमरजीत कौर सास, रणजीत सिंह देवर, मनजिदर कौर देवरानी ने और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और मेरे साथ अमानवीय व्यवहार करते रहे। उसने बताया कि इस दौरान गर्भावस्था में उसे खाना भी नही देते थे व मानसिक तौर पर परेशानियां खड़ी करते रहते थे। राजिदर कौर ने अपनी शिकायत में बताया था कि इस दौरान उसके एक बेटे का जन्म मेरे मायके में हुआ जिसका खर्च मेरे मां बाप ने उठाया था। उसने बताया कि तीन महीने पहले उसके सुसराल वाले मेरे मायके गांव आए और उन्होंने मेरे बेटे व मुझे जबरन अपने साथ ले गए। यहां मुझे बंदी बनाकर रखा गया और मेरे पति द्वारा मेरे साथ जबरन संबंध बनाए गए। उसने बताया था कि इस दौरान उसके साथ मारपीट की जाती थी मेरी हालत बिगड़ती देखकर मेरे पति ने मुझे अस्पताल में दाखिल करवा दिया यहां उसने नर्स की सहायता से अपने परिजनों को अपनी हालत बताई व मेरे पिता ने गढ़शंकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि जब पुलिस उसके पति के घर गई तो वह उसके बेटे को साथ लेकर फरार हो गया था।

डीएसपी मनजीत कौर नारकोटिक होशियारपुर द्वारा जांच करने के बाद उन्होंने अन्य लोगों को बेकसूर पाया जबकि राजिदर कौर के पति कुलबीर सिंह पुत्र बुकन सिंह पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया।

chat bot
आपका साथी