प्रतिबंधित गोलियों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

मेहटियाना पुलिस ने सोमवार देर रात व्यक्ति को 130 प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि कोटफतूही की तरफ जा रहे थे जैसे ही नहर पुल के पास पहुंचे तो व्यक्ति झाड़ियों से सड़क की तरफ निकला और पुलिस को देख भूंगरनी मार्ग पर चल पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:55 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:55 AM (IST)
प्रतिबंधित गोलियों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतिबंधित गोलियों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : मेहटियाना पुलिस ने सोमवार देर रात व्यक्ति को 130 प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि कोटफतूही की तरफ जा रहे थे, जैसे ही नहर पुल के पास पहुंचे तो व्यक्ति झाड़ियों से सड़क की तरफ निकला और पुलिस को देख भूंगरनी मार्ग पर चल पड़ा। उसे रुकने का इशारा किया, पर वह भागने लगा। इसके बाद काबू कर तलाशी ली और जेब से 130 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। आरोपित की पहचान भूपिद्र सिंह वासी गांव तनुली के रूप में हुई है। इसी तरह जिला पुलिस ने 160 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर पांच लोगों को काबू किया है। इनकी पहचान मिथुन वासी नजदीक बिजली घर टांडा, अमनदीप सिंह उर्फ सोना वासी मनन होशियारपुर, संग्राम सिंह वासी मेन बाजार तलवाड़ा, साहिल कुमार उर्फ जौनी वासी गांव गौंसपुर, गगनदीप सिंह वासी गांव फत्तन चक्क हुई है। थाना टांडा के इंस्पेक्टर रमनदीप कुमार ने मिथुन से 40 ग्राम, थाना तलवाड़ा के एसआइ धर्मेंद्र सिंह ने संग्राम सिंह से 35 ग्राम, थाना चब्बेवाल के एएसआइ राकेश कुमार ने अमनदीप सिंह उर्फ सोना से 30 ग्राम, थाना मुकेरियां के एएसआइ भूपिदर सिंह ने साहिल कुमार उर्फ जौनी से 40 ग्राम व थाना दसूहा के एसआइ दिलबाग सिंह ने गगनदीप सिंह से 15 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। प्रतिबंधित गोलियों, कैप्सूल और नकदी सहित महिला काबू

संवाद सहयोगी, टांडा : टांडा पुलिस ने महिला को प्रतिबंधित गोलियों, कैप्सूल और नकदी सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ परविदरजीत पाल सिंह नाइट क‌र्फ्यू के दौरान शहीद भगत सिंह चौक की तरफ जा रहे थे कि सामने से महिला क‌र्फ्यू में आ रही थी। इस दौरान वह पुलिस को देख पीछे को जाने लगी। पुलिस ने शक पड़ने उसके हाथ में पकड़े लिफाफे की तलाशी ली तो 58 नशीले कैप्सूल, 310 प्रतिबंधित गोलियां और कुछ नकदी मिली। उसकी पहचान रीना निवासी मोहल्ला सैंसीयां के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी