राम मंदिर के लिए डेढ़ लाख रुपये भेंट किए

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की दसूहा समिति को गांव रामपुर हलेड़ में श्री बाबा लाल दयाल रामपुर दातारपुर की गद्दी पर विराजमान महंत श्री श्री 1008 रमेश दास शास्त्री व रामभक्तों ने करीब डेढ़ लाख रुपये का दान एकत्रित कर भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 04:55 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:55 AM (IST)
राम मंदिर के लिए डेढ़ लाख रुपये भेंट किए
राम मंदिर के लिए डेढ़ लाख रुपये भेंट किए

संवाद सहयोगी, दसूहा : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की दसूहा समिति को गांव रामपुर हलेड़ में श्री बाबा लाल दयाल रामपुर दातारपुर की गद्दी पर विराजमान महंत श्री श्री 1008 रमेश दास शास्त्री व रामभक्तों ने करीब डेढ़ लाख रुपये का दान एकत्रित कर भेजा। रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए महंत ने बताया कि लाखों रामभक्तों को शहीदी के बाद आज की पीढ़ी को भगवान राम का मंदिर निर्माण का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी लोगों को महान विश्व यज्ञ में बढ़चढ़ कर आहुति डाल कर सौभाग्यशाली बनना चाहिए। इस अवसर पर शुभम, शरद डडवाल, अभी, अमन, पंकज, संदीप, बतन सिंह, सुरिदर नाथ, केवल कृष्ण, सुरिदर नाथ, ब्यास देव, मास्टर रमेश, आत्मा, करनैल सिंह, रमेश चंद्र, कृष्ण कुमार, सुरेश कुमार, राकेश, सुशील, अंजू, सरोज, मंजू, सरोज देवी उपस्थित थे। भाटिया परिवार ने भव्य मंदिर निर्माण में योगदान दिया

जागरण टीम, होशियारपुर : अयोध्या में बनाए जा रहे श्री रामचंद्र के भव्य मंदिर के लिए चलाए गए धनसंग्रह अभियान में भाटिया परिवार ने भी योगदान दिया। रविवार को जिला भाजपा उपाध्यक्ष व वार्ड 42 से पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू व उनके चाचा सतपाल भाटिया ने मंदिर निर्माण के लिए राशि की सेवा की। सुरेश भाटिया व सतपाल भाटिया ने कहा, खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें इस भव्य मंदिर निर्माण में सेवा का मौका मिला है और राम मंदिर में एक ईंट भाटिया परिवार से भी स्थापित होगी। इस अवसर पर अशोक चोपड़ा, सुरेश चोपड़ा, रमेश कथर, रामचंद्र, नारंग, जगमोहन, रामचंद्र अरोड़ा, रोहित भाटिया, दिनेश शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी