युवक विरासती मेले में दिखी विद्यार्थियों की प्रतिभा

श्री गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के प्रिसिपल डा. जसपाल सिंह की देखरेख में कालेज की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:47 PM (IST)
युवक विरासती मेले में दिखी विद्यार्थियों की प्रतिभा
युवक विरासती मेले में दिखी विद्यार्थियों की प्रतिभा

संवाद सहयोगी, माहिलपुर

सिख शिक्षण संस्थान के प्रधान सुरिदर सिंह राठा के नेतृत्व में चल हे श्री गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के प्रिसिपल डा. जसपाल सिंह की देखरेख में कालेज की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।

पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल युवक व विरासती मेले के दूसरे दिन विभिन्न मुकाबलों में मेजबान कालेज के विद्यार्थियों ने नाटक व हिस्ट्रानिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य अकादमी अवार्डी लेखक व कालेज के पुराने विद्यार्थी गुल•ार सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने नाटक कला के विद्यार्थियों को सहायता राशि देते हुए कालेज में विद्यार्थी जीवन के समय गुजरे दिनों को याद करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रधान सुरिदर सिंह राठा, सचिव गुरिदर सिंह बैंस, गुरमेल सिंह गिल, वीरिदेर शर्मा, प्रि. जसपाल सिंह, प्रिसिपल रोहतांश भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता परिणाम

दूसरे दिन नाटक मुकाबले में खालसा कालेज माहिलपुर ने प्रथम, खालसा कालेज गढ़शंकर को दूसरा व डीएवी कॉलेज होशियारपुर को तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिस्ट्रानिक्स मुकाबले में खालसा कालेज माहिलपुर के संजय कुमार को प्रथम, खालसा कालेज गढ़शंकर की मनप्रीत कौर को दूसरा व एसएचएसएम कालेज चेला-म़खसूस पुर की हिमांगी को तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज मुकाबले में खालसा कालेज माहिलपुर को प्रथम, डीएवी कालेज होशियारपुर को दूसरा व एसडी कालेज होशियारपुर को तीसरा स्थान प्राप्त किया। परांदा बनाने के मुकाबले में सिमरन कौर डीएवी कॉलेज होशियारपुर ने प्रथम, रवीना खालसा कालेज माहिलपुर को दूसरा व रूबल रानी रत्तेवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टोकरी बनाने के मुकाबले में नेहा रत्तेवाल कालेज को प्रथम, मनप्रीत सिंह डीएवी कालेज होशियारपुर को दूसरा व खालसा कालेज माहिलपुर की प्रियंका को तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान शायर अजित लंगेरी, प्रो संधू वर्यनवी, लेखक विजय बबेली व चितक डा. सरवन परदेसी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी