पुरानी पेंशन संघर्ष कमेटी ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

अपनी मांगों के समर्थन में पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी ब्लाक भूंगा के एनपीएस मुलाजिमों ने बुधवार को बस स्टैंड पर पंजाब सरकार के झूठे वादों की गठरी को फूंक कर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:18 PM (IST)
पुरानी पेंशन संघर्ष कमेटी ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
पुरानी पेंशन संघर्ष कमेटी ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला : अपनी मांगों के समर्थन में पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी ब्लाक भूंगा के एनपीएस मुलाजिमों ने बुधवार को बस स्टैंड पर पंजाब सरकार के झूठे वादों की गठरी को फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ देर के लिए रास्ता जाम हो गया। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

संगठन के जिला वाइस प्रधान एवं ब्लाक प्रधान प्रिस गढ़दीवाला जिला होशियारपुर के कन्वीनर संजीव धूत, कोट्ठ कन्वीनर प्रितपाल सिंह, जनरल सचिव तिलक राज एवं प्रचार सचिव सचिन, मैडम रजनी वाला एवं गुरमुख सिंह आदि ने कहां कि पंजाब सरकार ने पिछले चुनावों के दौरान पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था। अब पांच साल बीत जाने के बाद भी वादे को पूरा नहीं किया गया है। इसका खामियाजा पंजाब सरकार को 2022 के होने वाले विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम मुलाजिमों के हित में नहीं हैै। सरकार खोखले दावों से नौजवानों को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है।

इस अवसर पर जगविद्र सिंह, हरपाल सिंह, रमनदीप कुमार, बलजीत सिंह, रछपाल सिंह, अनिल कुमार, दीपक कौंडल, जसविदर सिंह, जगमोहन सिंह, लखबीर सिंह, जसविदर सिंह, मलकीत सिंह, लखबीर सिंह, संजीव कुमार, गुरप्रीत सिंह, सुशील कुमार पठानिया, अनुपम रतन, सरबजीत सिंह, हरजिदर सिंह, टोनी एवं मीना वासुदेव आदि भी हाजिर थे।

पांच दिसंबर को मोरिडा में राज्यस्तरीय रैली होगी

ब्लाक बाइस प्रधान पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि पांच दिसंबर को मोरिडा में राज्य स्तरीय विशाल रैली की जाएगी। यह सरकार की जड़ों को हिला कर रख देगी।

chat bot
आपका साथी