छोटे व्यापारियों को आयुष्मान योजना में शामिल न करना निदनीय : तीक्ष्ण सूद

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कार्यकर्ताओं के साथ आयुष्मान योजना के संबंध में विशेष बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:01 AM (IST)
छोटे व्यापारियों को आयुष्मान योजना में शामिल न करना निदनीय : तीक्ष्ण सूद
छोटे व्यापारियों को आयुष्मान योजना में शामिल न करना निदनीय : तीक्ष्ण सूद

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कार्यकर्ताओं के साथ आयुष्मान योजना के संबंध में विशेष बैठक की। जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, जिला महामंत्री विनोद परमार, उपाध्यक्ष सतीश बावा, सुरेश भाटिया, सुरिदर भट्टी, एससी मोर्चा प्रधान जसवीर सिंह पप्पी व महामंत्री बलबीर विर्दी शामिल हुए। सूद ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों गरीब परिवारों ने पांच लाख खर्च का मुफ्त इलाज करवा कर लाभ उठाया है। योजना से करोड़ों कीमती जानें बची हैं, जो खर्च के कारण सही इलाज न होने से चली जाती थी। योजना का लाभ पूरे भारत के लिए है व प्रदेशों की जिम्मेदारी इसे क्रियांवित करने की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पहले तो पंजाब की कांग्रेस सरकार ने लंबे समय तक इस योजना के लाभ से पंजाब वासियों को वंचित रखा। इसके बाद जब इसे सर्व सेहत बीमा योजना के नाम से शुरू किया, तो बहुत से गरीब वर्गों को वंचित रखा गया। सभी प्रदेशों में छोटे व्यापारी जिनकी टर्न ओवर एक करोड़ से कम है वह इसका लाभ लेने के हकदार हैं। लेकिन पंजाब में छोटी-छोटी दुकानें चलाने वाले दुकानदारों को योजना के लाभ से वंचित रखा हुआ है। भाजपा नेताओं ने कहा, इस स्थिति से स्पष्ट है कि पंजाब सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं ले रही व गरीब लोगों की सेहत के प्रति बिल्कुल संवेदनशील नहीं है। उन्होंने मांग की कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ पंजाब में भी तुरंत गरीब व छोटे व्यापारियों को दिलवाया जाए।

chat bot
आपका साथी