दूसरे दिन भी कोरोना के कारण नौ लोगों की मौत

कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। अप्रैल के दूसरे दिन नौ और पीड़ितों की कोरोना के कारण मौत हो गई। इसके साथ 183 पाजिटिव केस सामने आए हैं। यदि बात कुल एक्टिव केसों की हो तो जिले में अब संख्या 1663 हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 07:01 AM (IST)
दूसरे दिन भी कोरोना के कारण नौ लोगों की मौत
दूसरे दिन भी कोरोना के कारण नौ लोगों की मौत

जागरण टीम, होशियारपुर : कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। अप्रैल के दूसरे दिन नौ और पीड़ितों की कोरोना के कारण मौत हो गई। इसके साथ 183 पाजिटिव केस सामने आए हैं। यदि बात कुल एक्टिव केसों की हो तो जिले में अब संख्या 1663 हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है, लेकिन फिर भी पाजिटिव मामलों का लगातार सामने आना और मौतों का ग्राफ बढ़ना चिता का विषय है। लाख कोशिशों के बाद भी जिस तरह कोरोना कंट्रोल होना चाहिए वह हो नहीं रहा। इसके विपरित यह बढ़ता चला जा रहा है। सबसे बड़ी मुख्य वजह हम खुद हैं, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन को मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे। शहर के हर मोड़, हर गली व हर बाजार में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई देती है। न कोई मास्क लगाने को तैयार है और न ही फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन कर रहा है। जिन टीमों की ड्यूटी नियमों का पाठ पढ़ाने में लगी है वह भी एक्शन मोड में नहीं हैं। इसके कारण हालात बद से बदतर हो रहे हैं।

140 केस शहर के बाहर से मिले

जिले में शुक्रवार को 1911 सैंपल लिए गए हैं। 1831 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 13,988 हो गई है। कोरोना महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक जिले में 3,91,205 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 3,74,695 सैंपल नेगेटिव, 4144 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है और 202 सैंपल इनवैलेड हैं। 12,783 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल मौतों की संख्या 562 है। नए मामलों में होशियारपुर शहर के 14 व स्वास्थ्य केंद्रों से 140 व 29 दूसरे जिलों से संबंधित हैं।

इन इलाकों के रहने वाले थे पीड़ित

सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण 63 वर्षीय व्यक्ति वासी पालदी की मौत सीएमसी में हुई है। 70 वर्षीय व्यक्ति वासी माहिलपुर की मौत मेडिकल कालेज अमृतसर, 82 वर्षीय व्यक्ति वासी टांडा की मौत सिविल अस्पताल होशियारपुर, 75 वर्षीय महिला वासी माउट एवेन्यू होशियारपुर की मौत निजी अस्पताल जालंधर, 73 वर्षीय व्यक्ति वासी भूंगा की मौत निजी अस्पताल जालंधर, 68 वर्षीय महिला वासी टेगौर नगर होशियारपुर की मौत निजी अस्पताल जालंधर में हुई है। इसी तरह 65 वर्षीय महिला वासी माहिलपुर की सिविल अस्पताल होशियारपुर, 65 वर्षीय व्यक्ति वासी चक्कोवाल की मेडिकल कालेज अमृतसर और 67 वर्षीय महिला वासी टांडा की मौत निजी अस्पताल जालंधर में हुई। दो दिन में मरीज व मौतें

01 अप्रैल, 258, नौ

02 अप्रैल, 183, नौ

chat bot
आपका साथी