निमिषा ने गांव सदरपुर-शाहपुर को नई मोटर के लिए 15 लाख दिए

गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों सदरपुर शाहपुर व खानपुर में बार-बार जल आपूर्ति करने की मोटर जलने की समस्या आ रही थी। वीरवार को इसका का समाधान करने के लिए कांग्रेस नेता निमिषा मेहता ने 15 लाख रुपये का सरकारी चेक भेंट किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:00 AM (IST)
निमिषा ने गांव सदरपुर-शाहपुर को नई मोटर के लिए 15 लाख दिए
निमिषा ने गांव सदरपुर-शाहपुर को नई मोटर के लिए 15 लाख दिए

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों सदरपुर, शाहपुर व खानपुर में बार-बार जल आपूर्ति करने की मोटर जलने की समस्या आ रही थी। वीरवार को इसका का समाधान करने के लिए कांग्रेस नेता निमिषा मेहता ने 15 लाख रुपये का सरकारी चेक भेंट किया। सदरपुर-शाहपुर में जलापूर्ति की मोटर पुरानी होने से कई वर्ष से बार-बार जल जाती थी, जिसके कारण सदरपुर, शाहपुर और खानपुर के लोगों को पानी की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने के कारण परेशानी उठानी पड़ती थी। इस समस्या क ा समाधान करते हुए कांग्रेस नेत्री निमिषा ने कहा, पंद्रह लाख रुपये का चेक गांववासियों को दिया गया है। उन्होंने करीब छह माह पहले गांव वालों को नई मोटर खरीदने के लिए पैसा लाने का वादा किया था और उसी वादे को पूरा किया है। अब लोगों की जल आपूर्ति की समस्या का समाधान हो जाएगा और इस ग्रांट से 35 हार्स पावर क्षमता वाली मोटर बोरवेल के लिए खरीदी जा सकती है। इस अवसर पर भूपिदर कौर सरपंच शाहपुर और रामलाल सरपंच सदरपुर सहित दोनों गांवों की पंचायतों ने निमिषा मेहता का धन्यवाद करते हुए सम्मानित किया। ग्रांट मिलने से सदरपुर, शाहपुर गांवों की महिलाओं में खुशी की एक विशेष लहर थी। उनका मानना था कि अब उनके सामने पीने वाले पानी की सप्लाई की समस्या उत्पन्न नहीं होगी व पानी की आपूर्ति निर्विघ्न मिलने लगेगी जबकि पहले उन्हें मोटर खराब होने की स्थिति में अपने घरों में उपयोग के लिए पानी दूर-दूर से लाना पड़ता था। इससे समय की बचत के साथ साथ दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी