मोहल्ला कच्चे क्वार्टर में नई सोच संस्था ने करवाया फागिंग

शहर में डेंगू ने अपना प्रकोप मचा रखा है और सरकार एवं जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 04:22 PM (IST)
मोहल्ला कच्चे क्वार्टर में नई सोच संस्था ने करवाया फागिंग
मोहल्ला कच्चे क्वार्टर में नई सोच संस्था ने करवाया फागिंग

जागरण टीम, होशियारपुर

शहर में डेंगू ने अपना प्रकोप मचा रखा है और सरकार एवं जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं। इसके अलावा नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली तो जग जाहिर हो ही चुकी है कि उसने अभी तक शहर वासियों को स्वच्छ वातावरण मुहैया करवाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की तरफ कोई कदम नहीं उठाया है। जिसके चलते लोगों को डेंगू से बचाने की कमान स्वयं सेवी संगठनों ने संभाल रखी है। अगर यह न हों, तो जनता त्राहि-त्राहि कर उठे और सरकार सिर्फ तमाशा देखती रहे। यह विचार जिला भाजपा उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने मोहल्ला कच्चे क्वार्टर में लोगों की मांग पर सामाजिक संस्था नई सोच की तरफ से फागिग किए जाने पर उनका धन्यावद करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि आज 'नई सोच' व अन्य संस्थाएं सरकार का काम कर रही हैं व सरकार एवं प्रशासन की तरफ से इनके काम की सराहना तो दूर इन्हें सहयोग तक भी नहीं दिया जा रहा। एक तरफ फागिग को लेकर सामाजिक संस्थाओं ने कमान संभाल रखी है वहीं रक्त एवं प्लेटलेट्स की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान करने वाली संस्थाएं अपना दायित्व निभा रही हैं। पंजाब सरकार इस विकट परिस्थिति से लोगों को निकालने में विफल साबित हुई है। इस मौके नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद, नीरू ग्रोवर, शिवपाल सिंह, रिक्की कटारिया, राकेश ग्रोवर, तिलक राज, नीरज शर्मा, अमन सेठी, शारदा, राणो देवी, रत्‍‌नो देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी