मंत्रोच्चारण कर नवयुग प्रभा का किया शुभारंभ

दातारपुर के वशिष्ठ भारती इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:58 PM (IST)
मंत्रोच्चारण कर नवयुग प्रभा का किया शुभारंभ
मंत्रोच्चारण कर नवयुग प्रभा का किया शुभारंभ

संवाद सहयोगी, दातारपुर : दातारपुर के वशिष्ठ भारती इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन करने के लिए तीन दिवसीय नवयुग प्रभा कार्यक्रम का आगाज किया गया। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच मां कामाक्षी दरबार कमाही देवी के तपोमूर्ति महंत राज गिरी जी महाराज ने समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होंने सभी छात्रों अभिभावकों तथा अध्यापकों को इस उपक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं महंत जी ने कहा छात्रों को संस्कार प्रद शिक्षा देना समय की आवश्यकता है।

मुख्य वक्ता गिरिधर शर्मा ने कहा ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना का विकास होता है और उनमें नव स्फूर्ति का संचार होता है और अनुशासन की भावना का विकास होता है। प्रि. दिनकर पराशर ने कहा कोविद काल में ऐसी सभी गतिविधियां ठप्प हो गई थी और बच्चों की प्रतिभा का मूल्यांकन और सही आकलन नहीं हो पाया था। अब ऐसे आयोजनों से उनमें अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का समावेश होगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भांगड़ा, गिद्दा, नृत्य, कविता पाठ,योग के विभिन्न आसन, प्राणायाम, आदि विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि महंत राज गिरी जी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजय शास्त्री, कवीश शर्मा, नीरज, अनुबाला, सुनयना तथा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी