सेंट सोल्जर को-एड कालेज में करवाया नेशनल वेबिनार

सेंट सोल्जर कालेज को-एजुकेशन के आइक्यू एसी सेल की तरफ से क्वालिटी इन हायर एजुकेशन-नैक पैरामीटर विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:24 AM (IST)
सेंट सोल्जर को-एड कालेज में करवाया नेशनल वेबिनार
सेंट सोल्जर को-एड कालेज में करवाया नेशनल वेबिनार

हाईलाइट्स

- क्वालिटी इन हायर एजुकेशन-नैक पैरामीटर पर विशेषज्ञों ने रखे विचार संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सेंट सोल्जर कालेज को-एजुकेशन के आइक्यू एसी सेल की तरफ से बुधवार को क्वालिटी इन हायर एजुकेशन-नैक पैरामीटर विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत म्यूजिक विभाग की तरफ से सरस्वती वंदना के साथ की गई। कालेज डायरेक्टर डा. वीणा दादा ने वेबिनार के मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया। वेबिनार में डा. जेपी पंचोरी वाइस चांसलर, हिमालिया यूनिवर्सिटी ने उद्घाटन भाषण में उच्च शिक्षा के बारे में विचार पेश करते हुए नैक के वीजन, आइक्यू एसीटी महत्ता और एसएसआर के स्कोर पा‌र्ट्स के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी। प्रो. टीएस माथुर वाइस चांसलर, आइआइएस यूनिवर्सिटी जयपुर ने नैक के अलग अलग मापदंडों की जानकारी देते हुए व्यक्तित्व विकास टीचिग व लर्निंग प्रक्रिया में क्या महत्ता है, पर अधिक जोर दिया। इसके अतिरिक्त डा. योगिदर एस वर्मा, नैक विशेषज्ञ पूर्व वाइस चांसलर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) ने उच्च शिक्षा गुणवत्ता पर जोर देते हुए असेसमेंट और मान्यता की प्रक्रिया के बारे में बताया। इसके अलावा सेंट सोल्जर ला कालेज के प्रिसिपल डा. सुभाष शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए। सेंट सोल्जर के मैनेजिग डायरेक्टर प्रो. मनोहर अरोड़ा ने वेबिनार में शामिल सभी वक्ताओं का जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी स्टाफ मेंबर्स को सफलतापूर्वक वेबिनार की बधाई दी। वेबिनार की संचालन कालेज की कार्यकारी प्रिसिपल डा. मनजीत कौर, को-आर्डिनेटर परमिदर कौर, मेंबर्स सीमा और सुनील शर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी