नर्सिग कालेज में मनाया राष्ट्रीय नर्स दिवस

खालसा कालेज प्रबंधक कमेटी की तरफ से चलाए जा रहे कालेज आफ नर्सिग में बुधवार को राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 04:45 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 04:45 AM (IST)
नर्सिग कालेज में मनाया राष्ट्रीय नर्स दिवस
नर्सिग कालेज में मनाया राष्ट्रीय नर्स दिवस

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : खालसा कालेज प्रबंधक कमेटी की तरफ से चलाए जा रहे कालेज आफ नर्सिग में बुधवार को राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। कालेज कमेटी के प्रधान परमिदर सिंह के दिशा निर्देशों के अधीन प्रिसिपल शैलेंदर सिंह परमार के नेतृत्व में समागम के दौरान नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिगेल की तस्वीर पर फूल मालाएं भेंट कर उन्हें याद किया गया। प्रिसिपल परमार ने कहा कि नाइटिगेल की मानव सेवा के प्रति साफ भावना ने लोगों को सेवा के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने नर्सिग के कार्य को जन्म दिया है। एक नर्स बिना किसी भेदभाव के बीमार की सेवा करती है, जब कोई बीमार ठीक होकर घर को जाता है तो कहीं ना कहीं वह नर्स को भी दुआएं देता है। मरीज की तंदुरुस्ती में डाक्टर के साथ साथ नर्स की सेवाएं भी शामिल रहती हैं। कोविड-19 के साथ लड़ाई में नर्सिंग स्टाफ की ओर से बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इस मौके बलविदर कौर, कमलप्रीत कौर, दलजीत कौर, इंदरप्रीत कौर मौजूद थे। सेंट सोल्जर के छात्रों ने नर्सिग पेशे को किया सलाम

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया। प्रिसिपल शैली भल्ला के नेतृत्व में आयोजित आनलाइन कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने नर्स का वेश धारण कर कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन पर काम कर रहीं योद्धाओं को सलाम किया। स्कूल डायरेक्टर सुखदेव सिंह ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिगेल के जन्म की वर्षगांठ का यह दिन प्रतीक है। डायरेक्टर सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट आ चुका है। लोग डरे हुए हैं और घरों में बंद हैं। ऐसे में नर्सिंग के पेशे से जुड़े लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह आगे आएं व लोगों को इस वायरस से बचने के लिए जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी