गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव को समर्पित सजाया नगर कीर्तन

श्री गुरु रविदास महाराज के 644वें प्रकाशोत्सव को समर्पित श्री गुरु रविदास भवन दारापुर टांडा से महान नगर कीर्तन श्रद्धा व उत्साहपूर्वक सजाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:17 AM (IST)
गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव को समर्पित सजाया नगर कीर्तन
गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव को समर्पित सजाया नगर कीर्तन

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़: श्री गुरु रविदास महाराज के 644वें प्रकाशोत्सव को समर्पित श्री गुरु रविदास भवन दारापुर टांडा से महान नगर कीर्तन श्रद्धा व उत्साहपूर्वक सजाया गया। इलाके की समूह श्री गुरु रविदास सभाओं और सेवा सोसायटियों के सहयोग के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया व पांच प्यारों की अगुवाई में सजाए नगर कीर्तन की शुरुआत सरबत के भले की अरदास करने के बाद हुई। नगर कीर्तन में रागी सिहों और समूह संगत की ओर से श्री गुरु रविदास की महिमा का गुणगान करते हुए हाजिरी लगवाई जा रही थी। नगर कीर्तन का शहर के अलग-अलग चौकों में संगत की ओर से फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया और संगत की सेवा के लिए तरह-तरह के व्यंजन के लंगर लगाए गए। नगर कीर्तन दारापुर बाईपास, दारापुर फाटक, थाना चौक, दशमेश नगर, टांडा, तहसील रोड, सरकारी अस्पताल चौक, गढ़ी मोहल्ला, अहियापुर, माडल टाउन, बाबा लखदाता रोड से होता हुआ वापस दारापुर पहुंच कर संपन्न हुआ। इस मौके दिलबाग सिंह काजल, डा. केवल सिंह, जसवीर सिंह राजा, अश्वनी कुमार, राकेश रोशन, काबल राय भट्टी, एमसी सुरिदरजीत सिंह बिल्लू, गुरसेवक मार्शल, जगजीवन जग्गी, सतवंत जग्गी, डा. बलविदर सिंह मरवाहा, गुरदीप सिंह हैप्पी, संजीव कुमार, बलविदर सिंह, गुरदीप सिंह, कीमती लाल, राजमल, जगदीश कुमार, तरसेम लाल, सुरजीत कुमार, मुनीश कुमार, सोढ़ी, प्रेम उपस्थित थे। नगर कीर्तन के दौरान विधायक संगत सिंह गिल्जिया, अरविदर सिंह रसूलपुर, लखविदर सिंह लक्खी, पूर्व मंत्री चौधरी बलबीर सिंह मियानी, हरमीत सिंह औलख, कंवलजीत सिंह तुल्ली, हरिकृष्ण सैनी ने संगत को श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व की मुबारकबाद दी।

chat bot
आपका साथी