निगम के आउटसोर्स मुलाजिमों को कांट्रेक्ट बेस पर करने की मांग

आउटसोर्स मुलाजिमों का एक शिष्ट मंडल राजा हंस व कमल भट्टी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 03:18 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 04:15 PM (IST)
निगम के आउटसोर्स मुलाजिमों को कांट्रेक्ट बेस पर करने की मांग
निगम के आउटसोर्स मुलाजिमों को कांट्रेक्ट बेस पर करने की मांग

जागरण टीम, होशियारपुर : आउटसोर्स मुलाजिमों का एक शिष्ट मंडल राजा हंस व कमल भट्टी की अध्यक्षता में एक्सईएन कुलदीप सिंह व हरप्रीत सिंह से मिला। इस दौरान अपनी कुछ मांगों के संबंध में नगर निगम कमिश्नर आशिका जैन के नाम ज्ञापन सौंपा। इस संबंधी राजा हंस व कमल भट्टी ने बताया कि हाउस की बैठक में प्रस्ताव नंबर-2 पास किया गया है। जिसमें नगर निगम में लंबे समय से सफाई सेवक और सीवरमैन जो कार्य करते हैं उनको कांट्रेक्ट बेस पर करने के लिए प्रस्ताव डाला गया है। लेकिन अलग-अलग ब्रांचों में आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मियों के बारे में बात करनी भी उचित नहीं समझी गई। जबकि वे कर्मचारी भी नगर निगम की लाइफ लाइन की तरह काम कर रहे हैं। जिनके लिए भी कुछ किया जाना जरुरी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान भी मुलाजिमों का वेतन बढ़ाने की बजाए घटा दिया गया, जोकि अति निंदनीय है। एक तरफ कोरोना काल में काम करने वाले कर्मियों को कोरोना वारियर्स कहकर संबंधित किया जा रहा है तो दूसरी तरफ कर्मियों के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कमिश्नर से मांग की है कि मुलाजिमों को उनका बनता हक दिया जाए। इसलिए हर हाल में उनके हित के लिए काम किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर उपप्रधान अश्विनी कुमार लड्डू, हरिहर यादव, गुरपरमिदर, सेवा सिंह, सोहल लाल, सज्जन, चेयरमैन सन्नी लहोरिया, सुमित शर्मा प्रधान ड्राईवर यूनियन, राकेश सिद्धू,जय पाल हंस, निशांत कैंथ, अनिल गिल, आशु बत्रा, बलवीर सिंह, विक्रमजीत सिंह, शिव प्रसाद, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी