एम्स एनजीओ डाक्टर व दवा विक्रेताओं को करेगी सम्मानित

एम्स एनजीओ के प्रवक्ता अश्विनी कुमार चौधरी ने बताया कि संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन कपूर की रहनुमाई में कोरोना महामारी के दौरान समाज के प्रति बेहतरीन सेवाएं दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:04 PM (IST)
एम्स एनजीओ डाक्टर व दवा विक्रेताओं को करेगी सम्मानित
एम्स एनजीओ डाक्टर व दवा विक्रेताओं को करेगी सम्मानित

जेएनएन, होशियारपुर : एम्स एनजीओ के प्रवक्ता अश्विनी कुमार चौधरी ने बताया कि संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन कपूर की रहनुमाई में कोरोना महामारी के दौरान समाज के प्रति बेहतरीन सेवाएं दी हैं। इसमें होशियारपुर जिले से संबंधित डाक्टर व दवा विक्रेताओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय संदेश व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के आदेशों का पालन करते हुए 22 मार्च को ही जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई आपातकालीन बैठक में जिले से संबंधित दवा विक्रेताओं द्वारा जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। महामारी के दौर में जब सारा हिदुस्तान बंद था दवा विक्रेताओं तथा प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों ने पूर्ण रूप से रोगियों की सेवा की तथा दवा विक्रेताओं ने सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए लोगों के घरों तक दवा पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इन्हीं सेवाओं को मुख्य रखते हुए मेडिकोज से संबंधित इन लोगों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है।

chat bot
आपका साथी