नगर निगम के आउटसोर्स कर्मियों ने शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सभी ब्रांचों का काम प्रभावित

फेडरेशन एवं सभी ब्रांचों की यूनियनों के नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने भी कोरोना योद्धाओं की तरह ही काम किया था तथा अब भी करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:58 PM (IST)
नगर निगम के आउटसोर्स कर्मियों ने शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सभी ब्रांचों का काम प्रभावित
नगर निगम के आउटसोर्स कर्मियों ने शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सभी ब्रांचों का काम प्रभावित

जागरण टीम: सफाई मजदूर फैडरेशन के प्रधान राजा हंस व सफाई कर्मचारी आयोग के लोक सभा हलका इंचार्ज कमल भट्टी की अगुवाई में नगर निगम की समस्त ब्रांचों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की। इस मौके पर फेडरेशन एवं सभी ब्रांचों की यूनियनों के नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने भी कोरोना योद्धाओं की तरह ही काम किया था तथा अब भी करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाने के विवश होना पड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे न मानी गईं तो वह हड़ताल जारी रखेंगे व चुनाव के दौरान भी किसी के दबाव या किसी अन्य सूरत में हड़ताल नहीं खोली जाएगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी अधिकारियों और सरकार की होगी। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार लड्डू, सुमित शर्मा, सीवरमैन यूनियन प्रधान नरेश कुमार बब्बू, फायरमैन यूनियन प्रधान गुरदित सिंह बावा, गुरपरमिदर सिंह, सेवा सिंह, दफ्तरी स्टॉफ प्रधान सोनू कौंडल, सेवादार यूनियन रोहित गिल, माली यूनियन प्रधान गगनदीप, बेलदार यूनियन प्रधान कृष्ण कुमार, मेनटिनैंस यूनियन राकेश सिद्धू, सुरिदर कुमार बिट्टू, इलैक्ट्रीशन यूनियन प्रधान अजय कुमार, सोहन सिंह हैड माली, विक्रमजीत सिंह, निशांत कैंथ, अनिल गिल, परवीन सैनी, राकेश गिल, कृपाल सिंह, सुखदेव सिंह, सूरज, सतनाम, मनजीत, जतिश, हरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, बलवीर सिंह व दिलीप कुमार आदि मौजूद थे। पनबस पीआरटीसी के कांट्रैक्ट कर्मचारी भी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे

वहीं अपनी मांगों को लेकर पनबस पीआरटीसी कंट्रैक्ट वर्करों ने भी पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार इनकी हकी मांगों को तुरंत माने व उसे लागू करे। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से वह पक्का करने की मांग कर रहे हैं लेकिन हर बार सरकार मीटिग के नाम पर उनके साथ धोखा करती है। मीटिग में आश्वासन देने के बाद फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इस दौरान उन्होंने अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार न तुरंत मांगे न मानी तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी