शहर को साफ रखने में सभी का सहयोग जरूरी

प्रत्येक व्यक्ति एक साफ-सुथरे माहौल में अपनी जिदगी जीना चाहता है। इसके लिए हर नागरिक सहयोग करे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 05:18 PM (IST)
शहर को साफ रखने में सभी का सहयोग जरूरी
शहर को साफ रखने में सभी का सहयोग जरूरी

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला :

प्रत्येक व्यक्ति एक साफ-सुथरे माहौल में अपनी जिदगी जीना चाहता है। लेकिन लोग अपने आसपास सफाई व्यवस्था को लेकर कितने गंभीर हैं, यह एक चिता का विषय है। उक्त बात नगर निगम कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन ने गढ़दीवाला नगर कौंसिल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ठोस कूड़े के प्रबंधन संबंधी लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करते समय व्यक्त की।

इस दौरान विभिन्न स्कूल के बच्चों ने माडल, चार्ट एवं पुरानी वस्तुओं को इस्तेमाल करने संबंधी प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। नगर निगम कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन ने इस प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए कहा कि भारत सरकार की तरफ से शुरू किए गए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत अगर लोग प्रशासन का सहयोग करें तो समाज में प्रदूषण रहित एक साफ सुथरा माहौल पैदा किया जा सकता है। जिसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को इस संबंधी जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने शहर वासियों को अपील करते हुए कहा कि शहर को माडल सिटी, सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए।

इस मौके पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन की सीएफ तृप्ता देवी, ईओ कमलजिदर सिंह एवं नगर कौंसिल के प्रधान जसविदर सिंह जस्सा ने नगर निगम कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वाईस प्रधान संदीप जैन, पार्षद सरोज मिन्हास, कांग्रेस के शहरी प्रधान सुदेश कुमार टोनी, पार्षद कमलजीत कौर, पार्षद हरविदर कुमार, पार्षद अनुराधा, पार्षद सुनीता चौधरी, पार्षद विदरपाल बिल्ला, पार्षद रेशम सिंह के अलावा गुरविदर सिंह, नगर कौंसिल के हेड क्लर्क लखविदर सिंह लक्खी, अजीत कुमार घुक्का आदि भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी