सरकारी अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी

सरकारी अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हो गई। थाना माडल टाऊन पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 06:13 AM (IST)
सरकारी अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी
सरकारी अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सरकारी अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हो गई। थाना माडल टाऊन पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में हेमराज वासी कोटला गौंसपुर ने बताया कि वह रविवार बाद दोपहर करीब तीन बजे मोटरसाइकिल पर सरकारी अस्पताल में दवाई लेने आया था। मोटरसाइकिल अस्पताल में खड़ा करके सामने मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया। जब वह वापस दवाई लेकर आया तो मोटरसाइकिल नहीं था। काफी देर तक तलाश करने पर भी मोटरसाइकिल नहीं मिली। इसके चलते वह घर जाने लगा लेकिन पता चला कि उसके मोटरसाइकिल को संदीप कुमार उर्फ सोनू वासी फुगलाना ने चोरी किया है। पुलिस ने हेमराज के बयान पर संदीप कुमार की काबू करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

नहीं थम रहा वाहन चोरी का सिलसिला

जिला होशियारपुर के अलग अलग सरकारी अस्पतालों के बाहर से पिछले दो महीने से स्कूटर व मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एक ही दिन में सरकारी अस्पताल टांडा के बाहर से उस समय दो मोटरसाइकिल चोरी हो गए थे जब दो अलग अलग गांवों के लोग कोविड से बचाव का इंजेक्शन लगवाने आए थे। यही नहीं, इससे पहले भी सरकारी अस्पताल टांडा से करीब सात मोटरसाइकिल और स्कूटर चोरी हो चुके हैं। मुकेरियां और दसूहा के सरकारी अस्पतालों में भी वाहन चोरी होने का सिलसिला जारी है हालांकि पिछले दिनों थाना हाजीपुर पुलिस ने एक साथ सात चोरी के मोटरसाइकिल के साथ आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद मोटरसाइकिल चोरी होने का क्रम जारी है।

chat bot
आपका साथी