गिलजियां ने दारापुर में शुरू करवाए विकास कार्य

नगर के बहुपक्षीय विकास के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । प्रत्येक वार्ड के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:38 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:38 AM (IST)
गिलजियां ने दारापुर में शुरू करवाए विकास कार्य
गिलजियां ने दारापुर में शुरू करवाए विकास कार्य

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : नगर के बहुपक्षीय विकास के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । प्रत्येक वार्ड के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। यह बातें मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने शिव भूमि दारापुर में निर्माण कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहीं। इस मौके पर विधायक गिलजियां ने शिव भूमि में तीन लाख 37 हजार की लागत से निर्माण कार्य शुरू करवाए। इस दौरान उन्होंने श्मशानघाट में शेड व अन्य निर्माण कार्यों के लिए पांच लाख की ग्रांट से जल्द काम करवाने की घोषणा की। इस मौके पर शिवभूमि की सेवा संभाल कर रहे सहारा वेलफेयर क्लब की समूह टीम ने इस ग्रांट के लिए विधायक गिलजियां का धन्यवाद करते हुए क्लब की ओर से करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस मौके नवदीप कुमार छितरू, सुखविदर सिंह अरोड़ा, सेवा सिंह, आत्मजीत सिंह सोढी, नरेश जैन, जीवन कुमार बबली, महिदरपाल मदान, पंकज सचदेवा, अश्वनी कुमार, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, महिदरपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी