भूमिहीन किसानों को कर्ज माफी के चेक किए भेंट

गांव तलवंडी सल्लां में हुए समागम के दौरान राज्य कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान विधायक संगत सिंह गिलजियां ने विभिन्न गांवों के भूमिहीन किसानों को कर्ज माफी के लाखों रुपये के चेक भेंट किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:07 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:07 PM (IST)
भूमिहीन किसानों को कर्ज माफी के चेक किए भेंट
भूमिहीन किसानों को कर्ज माफी के चेक किए भेंट

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : गांव तलवंडी सल्लां में हुए समागम के दौरान राज्य कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान विधायक संगत सिंह गिलजियां ने विभिन्न गांवों के भूमिहीन किसानों को कर्ज माफी के लाखों रुपये के चेक भेंट किए।

इस दौरान सरपंच रणजीत सिंह कक्कड़, सरपंच लखवीर सिंह पस्वाल, प्रधान प्रितपाल सिंह, बाली सल्लां, इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, सरपंच सतपाल सिंह व सचिव अमृतपाल सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। इस दौरान विधायक गिलजियां ने तलवंडी सल्लां, मानपुर, पस्वाल, प्रेमपुर से संबंधित भूमिहीन किसानों को 18 लाख 38 हजार रुपये के कर्जा मांगी चेक भेंट किए। इस मौके विधायक गिलजियां ने सरकार की ओर से चलाई जा रही किसान मजदूर हितैषी स्कीमों के बारे में बताते हुए कहा कि कर्ज माफी के साथ किसान व मजदूरों को बड़ी राहत हासिल होगी। हलके के अलग अलग गांवों के सैकड़ों भूमिहीन किसानों के लगभग 23 करोड़ रुपये के कर्जे माफ किए गए हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मनजीत सिंह, सुखदीप सिंह, लखविदर सिंह प्रेमपुर, गुरनाम सिंह, मास्टर लखविदर सिंह, गुरमेल सिंह, मास्टर निर्मल सिंह, भरपूर सिंह, कुलदीप सिंह, लाडी प्रेमपुर, सतनाम सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी