जलालपुर में भूमिहीन किसानों को कर्जमाफी के पत्र बांटे

गांव जलालपुर में किसानों को कर्जमाफी के चेक बांटे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:55 PM (IST)
जलालपुर में भूमिहीन किसानों को कर्जमाफी के पत्र बांटे
जलालपुर में भूमिहीन किसानों को कर्जमाफी के पत्र बांटे

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ :

गांव जलालपुर में हुए समागम में पंजाब कांग्रेस के कार्यवाहक प्रधान विधायक संगत सिंह गिलजियां ने भूमिहीन किसानों को एक करोड़ एक लाख 41 हजार रुपये की ऋण माफी के चेक वितरित किए।

इस मौके पर चेयरमैन लखवीर सिंह लक्खी, सरपंच लखविदर कौर, सुखविदर सिंह गुज्जर, हरजिदरपाल सिंह जेपी, बलविदर सिंह, सरपंच सतपाल सिंह सत्ती भी मौजूद थे। गिलजियां ने इस दौरान जलालपुर, जलाल नंगल, चौहान, नंगली, सलेमपुर, टाहली और बल्ला गांव के भूमिहीन किसानों को कर्जमाफी के लिए चेक भेंट करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों से किया वादा पूरा किया। अब भूमिहीन किसानों को माफ कर दिया गया है।

इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए किसान विरोधी कृषि सुधार कानूनों का भी विरोध किया। समारोह मे मलकीत सिंह, पंच राजकुमार, सरपंच जसविदर सिंह, जगजीत सिंह, नंबरदार जरनैल सिंह, एसपी टाहली, सरपंच विक्की, सेवा सिंह, निक्का जलाल डोगर, सुखविदर सिंह, नंबरदार कुलवंत सिंह, करनैल सिंह, लखवीर सिंह, सुखचैन सिंह, सूरत सिंह, जसविदर सिंह, महिदर सिंह, सचिव कुलदीप सिंह, मैनेजर राजवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी