विधायक डोगरा ने किया सरकारी मिडिल स्कूल हलेड़ का दौरा

कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सरकारी मिडल स्मार्ट स्कूल का दर्ज मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 04:12 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 04:12 PM (IST)
विधायक डोगरा ने किया सरकारी मिडिल स्कूल हलेड़ का दौरा
विधायक डोगरा ने किया सरकारी मिडिल स्कूल हलेड़ का दौरा

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सरकारी मिडल स्मार्ट स्कूल हलेड़ ने जिले में नाम चमकाया है। उसकी आधारभूत संरचना, विद्या विषयक परिणाम, सह पाठयक्रम गतिविधियों आदि मापदंडों को आधार बनाकर पूरे पंजाब प्रांत में चौथे और जिले में पहला स्थान प्राप्त करने पर पांच लाख रुपये का शिक्षा अनुदान प्रदान किया है, जिसके चलते आज विधायक दसूहा अरुण विक्की डोगरा ने स्कूल का दौरा करके स्कूल के अध्यापकों और विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर हल्का विधायक अरुण डोगरा जी ने समस्त स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएं। विधायक डोगरा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या एक ऐसा धन है जिसे बांटकर आप और अमीर बन जाते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरपंच राम प्रसाद, बिशन सिंह, सरपंच दीपक, समिति सदस्य सुनीता, नोडल आफिसर प्रिंसिपल ब्यास देव, राहुल शर्मा, मास्टर राम भजन चौधरी, मास्टर सुशील कुमार और गांव के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी