विधायक अरोड़ा ने कोटला गौंसपुर की पंचायत को ट्यूबवेल व गलियों के निर्माण के लिए दिए 39 लाख

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बिना भेदभाव विकास करवा रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:44 PM (IST)
विधायक अरोड़ा ने कोटला गौंसपुर की पंचायत को ट्यूबवेल व गलियों के निर्माण के लिए दिए 39 लाख
विधायक अरोड़ा ने कोटला गौंसपुर की पंचायत को ट्यूबवेल व गलियों के निर्माण के लिए दिए 39 लाख

जागरण टीम, होशियारपुर :

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बिना भेदभाव प्रदेश का सर्वांगीण विकास करवा रही है। इसी कड़ी में होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिहाज से कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। उक्त बात विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने गांव कोटला गौंसपुर की पंचायत को ट्यूबवेल व गलियों के निर्माण के लिए चेक भेंट करने के दौरान गांव वासियों को संबोधित करते समय कही। उन्होंने कहा कि 39 लाख रुपये की लागत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि गांव वासियों की ओर से गांव में ट्यूबवेल लगवाने की लंबे समय से मांग थी। जिसे पहल के आधार पर पूरा किया गया है और इसी के साथ-साथ गांव में गलियों का निर्माण कार्य भी करवाया गया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। गांव में पहले भी विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से योगदान दिया गया है और लोगों की जरूरत के हिसाब से आने वाले समय में भी और विकास कार्य करवाए जाएंगे।

कहा, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रदेश वासियों की जरूरत के हिसाब से हर मांग को पूरा किया है और आम आदमी के स्तर पर जाकर उनकी समस्याओं का निपटारा किया गया है। इस मौके पर सरपंच मनप्रीत सिंह, रमा, सतवीर सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, ब्लाक समिति सदस्य विक्रमजीत साधु, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, गोपाल, पंच करनैल सिंह, कमल कृष्ण, जसवीर भनोट, प्रदीप भारद्वाज, निरंजन सिंह, जोगिदर कौर, धीरु राम, रवि कुमार, बचन राम, तेलू राम आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी