सांझा मुलाजिम मंच ने डीसी दफ्तर के बाहर की गेट रैली

मिनिस्ट्रीयल सांझा मुलाजिम मंच की कॉल पर पंजाब स्टेट मनिस्ट्रीयल सर्विस यूनियन ने पांचवें दिन सभी दफ्तरों में कामकाज ठप रखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 12:33 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 12:33 AM (IST)
सांझा मुलाजिम मंच ने डीसी दफ्तर के बाहर की गेट रैली
सांझा मुलाजिम मंच ने डीसी दफ्तर के बाहर की गेट रैली

जेएनएन, होशियारपुर: मिनिस्ट्रीयल सांझा मुलाजिम मंच की कॉल पर पंजाब स्टेट मनिस्ट्रीयल सर्विस यूनियन ने पांचवें दिन सभी दफ्तरों में कामकाज ठप रखा गया। यह मुलाजिम सरकार के अड़ियल व्यवहार के कारण संघर्ष कर रहे हैं। सरकार की तरफ से इन मुलाजिमों को बनता डीए नहीं दिया जा रहा, पे- कमीशन भी लागू नहीं किया जा रहा, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं की जा रही, कच्चे मुलाजिमों को पक्का नहीं किया जा रहा। मानी हुई मांगों को लागू करने की बजाय लटकाया जा रहा है। जिस कारण मुलाजिमों में रोष है। सांझा मुलाजिम मंच की तरफ से डीसी दफ्तर के बाहर एक गेट रैली की। जिसमें मंच के अधिकारियों के अलावा मिनिस्ट्रीयल यूनियन के प्रधान अनिरुध मोदगिल, जनरल सचिव जसवीर सिंह सांधड़ा, सीनियर उपाध्यक्ष वरियाम सिंह, भारतीय यूनियन के प्रधान कामरेट गंगा प्रसाद, रजिदर कौर, कर और आबकारी प्रधान हरजिदर सिंह, इरीगेशन के उपाध्यक्ष संदीप, लोक निर्माण की तरफ से मोती लाल, सतनाम सिंह, ़जिला प्रधान कुलवरन सिंह की तरफ से सरकार के मुलाजिम मारु फैसलों की निषिद्धता की गई।

हड़ताल करने वाले मुख्य दफ्तरों में डीसी दफ्तर, एसडीएम दफ्तर, कर और आबकारी विभाग, सिचाई विभाग, सिविल सर्जन, शिक्षा विभाग, खेती बाड़ी विभाग, मछली पालन विभाग, सरकारी कॉलेज, जिला भाषा दफ्तर, पशु पालन विभाग आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी