मंत्री अरोड़ा ने शहीद ऊधम सिंह मार्केट का किया उद्घाटन

पंजाब सरकार की तरफ से शहीदों के सपनों को साकार करने और शहादत का इतिहास आने वाली पीढि़यों तक पहुंचाने के लिए प्रोजेक्टों के नाम महान शख्सियतों के नाम पर रखे जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:44 AM (IST)
मंत्री अरोड़ा ने शहीद ऊधम सिंह मार्केट का किया उद्घाटन
मंत्री अरोड़ा ने शहीद ऊधम सिंह मार्केट का किया उद्घाटन

जागरण टीम, होशियारपुर : पंजाब सरकार की तरफ से शहीदों के सपनों को साकार करने और शहादत का इतिहास आने वाली पीढि़यों तक पहुंचाने के लिए प्रोजेक्टों के नाम महान शख्सियतों के नाम पर रखे जा रहे हैं। इसके तहत नगर सुधार ट्रस्ट की तरफ से चलाए जा रहे प्रोजेक्टों एवं स्कीमों के नाम शहीदों पर रखे गए हैं। यह बहुत ही गर्व की बात है कि सरकार व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की शहीदों के प्रति सोच व सम्मान को ट्रस्ट की ओर से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। यह शब्द कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने मिनी सचिवालय के सामने ट्रस्ट की तरफ से तैयार शहीद ऊधम सिंह स्कीम का उद्घाटन व बुत का अनावरण करने के दौरान कहे।

शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए अरोड़ा ने कहा कि महान योद्धा ने जलियांवाला बाग का बदला लेकर देश की आजादी की लड़ाई में नई जान फूंक दी थी और ऐसे ही महान सपूतों की बदौलत आज हम आजादी का आनंद मान रहे हैं। उन्होंने ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, स्टाफ व ट्रस्टियों बधाई दी कि वह शहीदों के प्रति सम्मान को आगे बढ़ाते हुए कार्य कर रहे हैं। यह सभी के लिए मान वाली बात है कि होशियारपुर में बनने जा रहे मेडिकल कालेज का नाम भी शहीद ऊधम सिंह रखा गया है और सितंबर में मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री की अगुवाई व निर्देशों पर स्कीमों के नाम शहीदों पर रखे गए हैं और प्रत्येक स्कीम में शहीदों के बुत लगाए गए हैं व आगे भी जो स्कीम बनाई जाएगी उसमें शहीदों के प्रति इसी प्रकार सम्मान प्रकट किया जाएगा।

बुत पर पुष्पमाला पहनाकर नम किया

इस मौके जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा, मेयर सुरिदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लत्ता सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, ट्रस्टी हरीश आनंद व गुरमीत राम, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष तरनजीत कौर सेठी, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश डावर मिटू, मनमोहन सिंह कपूर, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, पार्षद आशा दत्ता, पूर्व पार्षद व कोआर्डिनेटर सुदर्शन धीर, पार्षद बलविदर बिदी, पार्षद प्रदीप बिट्टू, पार्षद जसविदर कुमार, रमेश डडवाल, एडवोकेट हरदीप सिंह हैप्पी, पार्षद अशोक मेहरा, पार्षद लवकेश ओहरी, पार्षद मीना शर्मा, शहरी उपाध्यक्ष लक्की मरवाहा, सुमन तलवाड़, यामिनी, समीर सैनी, प्रीत कलसी, पार्षद कुलविदर नीटा, कमल भट्टी, सौरव जैन, रवि शर्मा, मलकीयत सिंह मरवाहा, पार्षद परमजीत कौर, पार्षद मुखी राम, खुशवीर ठाकुर, परमजीत टिम्मा, गुरदीप कटोच, गोपाल वर्मा, बोनी कपूर, अश्विनी शर्मा (इंटक), विजय अग्रवाल, अजीत सिंह, हरजिदर परमार, जसवंत राय, गुरमीत सिद्धू, अमृत चौहान, राजिदर परमार, अभिषेक शर्मा, चेतन अरोड़ा, रविदर दत्ता, हरविदर सिंह, सुनील पराशर, जगजीत सिंह, सुरेश कुमार, हरदीप सिंह, पुनीत शर्मा, सुरेश कुमार, परमजीत, जोगिदरपाल के अलावा ईओ राजेश कुमार, एक्सईएन रविदर कुमार, जेई मनदीप आदिया, देव राज, सुरिदरपाल कलसी मौजूद रहे। सभी ने शहीद ऊधम सिंह के बुत को पुष्पमाला पहनाई और उन्हें नमन किया।

chat bot
आपका साथी