मिड-डे-मील वर्करों ने सीएम व वित्त मंत्री का पुतला फूंका

मिड-डे-मील वर्करों ने तहसील प्रधान सोमा रानी की अगुवाई में गढ़शंकर-होशियारपुर रोड पर बस स्टैंड से रोष रैली निकाल कर मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:00 AM (IST)
मिड-डे-मील वर्करों ने सीएम व वित्त मंत्री का पुतला फूंका
मिड-डे-मील वर्करों ने सीएम व वित्त मंत्री का पुतला फूंका

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : मिड-डे-मील वर्करों ने तहसील प्रधान सोमा रानी की अगुवाई में गढ़शंकर-होशियारपुर रोड पर बस स्टैंड से रोष रैली निकाल कर मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का पुतला फूंका। सोमा रानी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने वर्करों का भत्ता तीन हजार रुपये करने की सिफारिश की थी, लेकिन वित्त मंत्री ने मात्र पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी की। जबकि हरियाणा की भाजपा सरकार साढ़े तीन हजार रुपये महीना भत्ता दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी हरियाणा की तरह भत्ता दिया जाए, अन्य मुलाजिमों की तरह मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए व रेगुलर किया जाए। इस दौरान पंजाब सरकार व वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में मनजीत कौर, दर्शना बीरमपुर, शुकंतला, सतनाम कौर, सुरजीत कुमार, शिगारा राम, मास्टर बलवंत राम, रामजी दास चौहान मौजूद रहे। उधर, मुकेरियां में पंचायती राज पेंशनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर स्थानीय पंचायत समिति पेंशनर्स की तरफ से प्रधान सुरिद्र कुमार की अगुवाई में बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष लगातार 16वें दिन भी धरना जारी रहा। पेंशनरों ने तीन महीने की रुकी हुई पेंशन, एलटीसी, अतिरिक्त बुढ़ापा पेंशन 75 से 100 साल की आयु तक जारी करना, रिटायर्ड पंचायत अफसर सुरम सिंह की पेंशन मंजूर करना, ग्रेड पे जारी करना व बकाया देने सहित अन्य मांगों की पूर्ति के लिए पंजाब सरकार, पंचायत मंत्री एवं डायरेक्टर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि जायज मांगों की अनदेखी से सभी पेंशनर्स बहुत दुखी है इसलिए जब तक सरकार मांगें पूरी नहीं करती तब तक संघर्ष लगातार जारी रहेगा। इस मौके प्रदेश महासचिव राजिदर सिंह लोहगढ़, सुरिद्र कुमार, चरण सिंह, रूपलाल, अमरनाथ, मुल्खराज, चरण सिंह भम्बोताल, जरनैल सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी