विकास कार्य करवाने के लिए नहीं आएगी फंड की कमी : मीनाक्षी

पंजाब सरकार की तरफ से विकास करवाने के लिए पैसों को कोई कमी नहीं आने दी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 04:13 PM (IST)
विकास कार्य करवाने के लिए नहीं आएगी फंड की कमी : मीनाक्षी
विकास कार्य करवाने के लिए नहीं आएगी फंड की कमी : मीनाक्षी

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा :

पंजाब सरकार की तरफ से विकास करवाने के लिए पैसों को कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। यह विचार मंगलवार हलका दसूहा के विधायक अरुण मिक्की डोगरा की पत्नी मीनाक्षी डोगरा ने ब्लाक तलवाड़ा के गांव बह मावा में विकास कार्य और महिला मंडलों को राशि के चैक वितरण करने के बाद कही। मीनाक्षी डोगरा ने कहा की हलका दसूहा विधायक अरुण डोगरा की तरफ से हलके का सर्वपक्षीय विकास करवाने के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है। उनकी तरफ से आज गांव की स्ट्रीट लाइट्स के लिए डेढ़ लाख, महिला मंडलों के लिए 75000 हजार और युवा वर्ग के लिए क्रिकेट और वालीबाल की किट भेंट की गई है। इस अवसर पर सीनियर कांग्रेसी नेता शशि मेहता, सतविदर कौर सरपंच, ब्लाक कांग्रेसी प्रधान बालक राम, समीति सदस्य नीलम ठाकुर, परवीन कुमार, राजिदर पिकी, विजय चौधरी, बिशन दास संधू के अलावा काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी