सेंट सोल्जर में मनाया श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 12:04 AM (IST)
सेंट सोल्जर में मनाया श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व
सेंट सोल्जर में मनाया श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व

जेएनएन, गढ़दीवाला : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व मनाया गया। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रिसिपल रुपिदर जीत सिंह के नेतृत्व में स्टाफ तथा छात्रों ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इसके अलावा छात्रों ने शबद-कीर्तन से समूह संगत को निहाल किया। इस अवसर पर प्रिसिपल रुपिदरजीत सिंह ने छात्रों को गुरु साहिब के जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु थे। वह बहुत बहादुर और तलवार चलाने में बहुत माहिर थे। उन्होंने हिदू धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रिसिपल रुपिदरजीत सिंह ने समूह छात्रों को गुरु जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके के दर्शाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी