श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस पर किया नमन

श्री गुरु तेग बहादुर एजुकेशनल ट्रस्ट दसूहा के अधीन चल रही चारों संस्थाओं में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:11 PM (IST)
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस पर किया नमन
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस पर किया नमन

संवाद सहयोगी, दसूहा : श्री गुरु तेग बहादुर एजुकेशनल ट्रस्ट दसूहा के अधीन चल रही चारों संस्थाओं के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज फार वूमेन, गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज आफ एजुकेशन, गुरू तेग बहादुर खालसा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल और गुरू तेग बहादुर खालसा पब्लिक मिडल स्कूल की मैनेजमेंट, प्रि. अध्यापकों और विद्यार्थियों की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी कालेज में सुशोभित गुरुद्वारा साहिब में सहज पाठ जी के भोग डालने उपरांत कालेज के खुले पंडाल में चारों संस्थाओं के विद्यार्थियों की तरफ से नगर कीर्तन करके संगत को निहाल किया। कालेज के संगीत विभाग के प्रो. अवतार सिंह बौदल ने अपने साथियों सहित प्रत्येक को ईश्वरीय वाणी के साथ जोड़ा। भाई अवतार सिंह जी ने कीर्तन के साथ संगत को निहाल किया। राजकवि रछपाल सिंह की तरफ से भी विशेष तौर पर अपनी हाजरी लगाई।

इस मौके पर डीन डा. रुपिदर कौर रंधावा ने हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान पर रोशनी डालते कहा कि गुरू साहिबों की अतुल शहादत को भुलाया नहीं जा सकता।

इस मौके कालेज प्रशासनिक समिति के प्रधान जसबीर सिंह रंधावा, मैनेजर गुरप्रीत सिंह चीमा, उप-प्रधान अजमेर पाल सिंह घुम्मण, उप-मैनेजर दीप गगन सिंह गिल, सचिव भूपिदर सिंह रंधावा, ज्वाइंट सचिव परशोत्तम सिंह, गुरअनहंत सिंह, जगदीश सिंह सोही, सरदारा सिंह, गुरजीत सिंह गिल, सुखविदर सिंह ठेकेदार, कर्मजीत कौर हुंदल, उमिदर सिंह दियोल, तीर्थ सिंह अटवाल, फकीर सिंह सहोता, संदीप सिंह, प्रि. शबनम, गुरप्रीत जलोटा, सुनील चड्ढा, प्रि. नरिदर कौर घुम्मण, प्रि. डा. सुरजीत कौर बाजवा, प्रि. वरिदर कौर, डीन डा. रुपिदर कौर रंधावा, पंकज कुमार, मनजीत सिंह, अवतार लाल, डा. रुपिदर कौर गिल, प्रो. ज्योति सैनी, प्रो. कुशम, प्रो. इंद्रप्रीत सिंह, राजिदर कौर सैनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी