घुमियाला व मकीमपुर में शिअद को झटका, कई परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन

विधायक डा. राज कुमार की कोशिश के चलते बड़ी संख्या में लोग उनसे जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को गांव घुमियाला में 50 परिवार अकाली दल को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:45 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:45 AM (IST)
घुमियाला व मकीमपुर में शिअद को झटका, कई परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन
घुमियाला व मकीमपुर में शिअद को झटका, कई परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन

संवाद सहयोगी, चब्बेवाल : विधायक डा. राज कुमार की कोशिश के चलते बड़ी संख्या में लोग उनसे जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को गांव घुमियाला में 50 परिवार अकाली दल को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके अलावा बसपा पंचायत से गुरबख्श कौर सरपंच, राजेश कुमार, फतेह सिंह, नरिदर सिंह बिल्लू, हरजिदर सिंह नंबरदार, बंत राम पंच ने भी कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस में शामिल परिवारों ने बताया कि अकाली दल अपना विश्वास गंवाने के साथ-साथ लोकहित भूल चुकी है। इस कारण उनका मोह इससे भंग हो चुका है। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुवाई में पंजाब सरकार ने लोगों का विश्वास जीता है इसलिए उन्होंने अकाली दल-बसपा गठजोड़ को नकारते हुए कांग्रेस से जुड़ना बेहतर समझा है। इस दौरान डा. राज ने कांग्रेस के साथ जुड़े नए परिवारों का स्वागत किया। इस मौके संस्था कोशिश के को-चेयरमैन डा. जतिदर कुमार, अमनदीप सिंह सरपंच कम्मोवाल, मनजीत सिंह माहिलपुर, देवराम राओ कैंडोवाल, शुभम, दिलावर सिंह, सरबजीत सिंह जैतपुर, सरपंच कमलजीत कौर भेड़ुया मौजूद थे। इसी तरह होशियारपुर के गांव मकीमपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई परिवारों ने अकाली दल को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। विधायक आदिया की उपस्थिति में सुखजीत सिंह नूरपुर, सोमा सिंह कंगमाई, तीर्थ सिंह मकीमपुर, मक्खन सिंह नीकवाल, गुरमेल सिंह मकीमपुर, नरिदर सिंह तगड़ां व ताजपुर से सूराजदीन, बब्बी एवं रोशन ने कांग्रेस का हाथ थामा। नए सदस्यों ने कहा कि अकाली दल में सिद्धांत पर चलने का ढिढोरा तो पीटा जाता है, लेकिन जमीनी हकीकत कोसों दूर है। विधायक आदिया ने कांग्रेस में शामिल होने वालों को कहा कि पार्टी मेहनती और ईमानदार कार्यकर्ताओं की सदैव कदर करती है और उन्हें भी पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके विधायक आदिया के पुत्र सौरव आदिया भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी