पश्चिम बंगाल में हिसा के लिए ममता व कांग्रेस जिम्मेदार : तरुण

पश्चिम बंगाल में हिसा के लिए ममता बनर्जी की सरकार व कांग्रेस जिम्मेदार है। यह आरोप कोटफातूही मंडल भाजपा प्रधान तरुण अरोड़ा व संजीव पंचनगल ने प्रदर्शन करने के दौरान लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:54 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:54 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिसा के लिए ममता व कांग्रेस जिम्मेदार : तरुण
पश्चिम बंगाल में हिसा के लिए ममता व कांग्रेस जिम्मेदार : तरुण

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : पश्चिम बंगाल में हिसा के लिए ममता बनर्जी की सरकार व कांग्रेस जिम्मेदार है। यह आरोप कोटफातूही मंडल भाजपा प्रधान तरुण अरोड़ा व संजीव पंचनगल ने प्रदर्शन करने के दौरान लगाए। उनका कहना है कि जिस प्रकार बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है, वह ममता बनर्जी के राज्य में लचर कानून व्यवस्था की स्थिति का उदाहरण है। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, इसलिए केंद्र सरकार ममता बनर्जी सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाए ताकि जान माल की रक्षा हो सके। इस मौके सचिव हरविलास, जिला ओबीसी मोर्चा के उपप्रधान दिनेश कुमार राजा, स्पोक्सपर्सन पंडित तेजपाल, कैलाश मंडल सचिव, आशीष कुमार, उमेश कुमार, प्रकाश चावला उपस्थित थे।

पश्चिम बंगाल में कड़े कदम उठाए केंद्र सरकार : सेठू

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : केंद्रीय राज्य मंत्री पर पश्चिम बंगाल में जानलेवा हमले की जितनी निदा की जाए कम है। अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार को हिसा के विरोध में कड़े कदम उठाने हुए राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। यह शब्द भाजपा जिला महामंत्री अजय कौशल सेठू ने कहे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन चुनाव के नतीजों के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में हिसा हो रही है। इसमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। भाजपा का आरोप है कि कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। राजनीति में हार-जीत तो चलती रहती है, लेकिन कभी भी इतनी विरोधता नहीं होनी चाहिए कि किसी की जान तक ले ली जाए। पश्चिम बंगाल में हो रहे दंगों के कारण लोगों में विरोध बढ़ता ही जा रहा है।

chat bot
आपका साथी