बारिश होने से मक्की उत्पादक किसान खुश

मंगलवार और बुधवार को हुई भारी बारिश ने कंडी इलाके के किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है। पहले दिन सुबह लगातार तीन घंटे मूसलाधार बारिश हुई और रात एक बजे से शुरू झमाझम बारिश अभी भी जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 03:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:46 AM (IST)
बारिश होने से मक्की उत्पादक किसान खुश
बारिश होने से मक्की उत्पादक किसान खुश

सरोज बाला, दातारपुर

मंगलवार और बुधवार को हुई भारी बारिश ने कंडी इलाके के किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है। पहले दिन सुबह लगातार तीन घंटे मूसलाधार बारिश हुई और रात एक बजे से शुरू झमाझम बारिश अभी भी जारी है। इससे किसानों के साथ-साथ बागवानों और आम जनता ने भी उमस भरी गर्मी से राहत पाई। तड़के आसमान में काले बादल छाए और देखते ही देखते इंद्रदेवता खूब खुश हुए। मौसम की करवट से अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गांव रामपुर, अमरोह, रामगढ़, कमाही देवी, घगवाल, बह लखन, चमुही आदि गांवों के शक्ति सिंह, बलदेव सिंह, दिलबाग सिंह, विनोद का कहना है कि कई दिन से गर्मी पड़ रही थी। इससे हर कोई परेशान था। किसानों ने बताया, प्रचंड गर्मी के कारण मक्की जो उगी हुई थी, वह सूखने के कगार पर पहुंच गई थी। लेकिन मूसलाधार बारिश से मक्की की फसल में जहां नई जान आई वहीं बाजरा व चारे की फसलों को भी संजीवनी मिली। इसके साथ ही अब शिवालिक के जंगलों में रहने वाले जंगली जीवों को भी पीने के पानी की समस्या नहीं होगी क्योंकि ताल तलैया भी भर गए हैं। दूसरी ओर, बारिश के कारण नालियां, गलियां, सड़कें और छोटे-बड़े नाले पानी से भरे हुए नजर आए। तमाम गंदगी तेज बहाव में बह गई। कृषि विभाग के अधिकारी डा. अजर कंवर ने कहा कि अत्यंत दोहन से भूजल स्तर में बड़ी गिरावट आ रही थी, पर अब इसमें सुधार होगा और आगामी समय के लिए धरती के नीचे पानी का लेवल रीचार्ज होगा।

chat bot
आपका साथी