लायंस क्लब एक्शन ने सैनी बार कालेज में लगाए पौधे

लायंस क्लब होशियारपुर एक्शन की तरफ से सैनी बार कालेज बुलोहवाल में पौधारोपण किया गया। क्लब डायरेक्टर लायन भूपिदर गग्गी व डायरेक्टर लायन दलजिद्र सिंह की अगवाई में फलों के पौधे लगाए गए। इसमें आम अमरूद संतरे के पौधे विशेष थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 03:19 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:19 PM (IST)
लायंस क्लब एक्शन ने सैनी बार कालेज में लगाए पौधे
लायंस क्लब एक्शन ने सैनी बार कालेज में लगाए पौधे

जेएनएन, होशियारपुर: लायंस क्लब होशियारपुर एक्शन की तरफ से सैनी बार कालेज बुलोहवाल में पौधारोपण किया गया। क्लब डायरेक्टर लायन भूपिदर गग्गी व डायरेक्टर लायन दलजिद्र सिंह की अगवाई में फलों के पौधे लगाए गए। इसमें आम, अमरूद, संतरे के पौधे विशेष थे। इस मौके डायरेक्टर लायन भूपिदर गग्गी ने कहा पेड़ अनमोल है। विकास के नाम पेड़ों की कटाई दुखद है। लायन लायन दलजिद्र सिंह ने कहा पेड़ प्रदूषण को रोकने में लाभदायक हैं।

डायरेक्टर लायन मनजीत सिंह सहोता, डायरेक्टर लायन गुरविद्रजीत सिंह व लायन हरप्रीत सिंह ने पौधारोपण करने के फायद व पेड़ों की कटाई के नुकसान बताए। इस अवसर कालेज प्रिसिपल डा. सुखविदर कौर ने सबका धन्यवाद किया। इस मौके प्रोफेसर रनजीत सिंह, प्रोफेसर गुरमुखप्रीत सिंह, प्रोफेसर सुखवीर सिंह, जसविद्र कौर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी