लायंस क्लब एक्शन ने शहीद ऊधम सिंह को नमन किया

लायंस क्लब एक्शन ने शहीदी दिवस पर शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए समारोह का आयोजन किया। इसमें शहीदों के दिखाए रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:15 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:15 AM (IST)
लायंस क्लब एक्शन ने शहीद ऊधम सिंह को नमन किया
लायंस क्लब एक्शन ने शहीद ऊधम सिंह को नमन किया

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : लायंस क्लब एक्शन ने शहीदी दिवस पर शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए समारोह का आयोजन किया। इसमें शहीदों के दिखाए रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान शहीद ऊधम सिंह के बारे में विस्तार से बताया गया। नवनियुक्त प्रधान लायन रशपाल सिंह ने कहा कि शहीदों का सपना आजाद, खुशहाल व हरा भरा भारत था। डायरेक्टर लायन दलजिदर सिंह व डायरेक्टर लायन रमन वर्मा ने भ्रष्टाचार के खात्मे को शहीदों को असल श्रद्धांजलि कहा। डायरेक्टर लायन भूपिदर गग्गी व डायरेक्टर लायन गुरविद्रजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा के प्रचार प्रसार के बिना शहीदों के सपने को पूरा नहीं किया जा सकता। डायरेक्टर लायन पीपी जसवाल व डायरेक्टर लायन निरमोलक सिंह ने भूजल के गिरते सतर पर गहरी चिता जताई। उन्होंने पानी को ही कल बताया और इसे बचाने के कई तरीके बताए। इस मौके दलजिदर सिंह, भूपिदर गग्गी, रशपाल सिंह, रमन वर्मा मौजूद थे। इसी तरह समाज भलाई मोर्चा के मुख्य दफ्तर सरकारी कालेज रोड में शहीद ऊधम सिंह का शहीदी दिवस मनाया। सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष दविद्र कुमार सरोया ने शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की व उनके जीवन के बारे में जानकारी दी। पंजाब के बब्बर शेर शहीद ऊधम सिंह ने देश में जुल्मों के खिलाफ अंग्रेजों के साथ टक्कर ली। जलियांवाला बाग कत्लेआम का बदला लेकर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इसके साथ ही सरोआ ने बताया कि देश आजाद करवाने के लिए लाखों शहीदों ने जानें दे दी। इनमें शहीद ऊधम सिंह भी एक हैं। इस अवसर पर मलकीत सिंह मिटू ताजोवाल, बलवीर चंद, रजिद्र कुमार मिटु, राम विलास, दीप सिंह, संदीप सिंह, वरिद्र कुमार, संदीप कुमार, मनीष कुमार, पदम कुमार शर्मा, पवन कुमार, दलबीर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी